राहुल ने फिर पीएम मोदी पर किया हमला, लिया अमिताभ बच्चन का नाम

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सभा करते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लेकिन इस बार उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ-साथ बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का भी नाम लिया है.

Advertisement
गजरौला में नुक्कड़ सभा के दौरान लिया अमिताभ का नाम गजरौला में नुक्कड़ सभा के दौरान लिया अमिताभ का नाम

मोनिका शर्मा / कुमार विक्रांत

  • अमरोहा,
  • 03 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा में सभा करते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लेकिन इस बार उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ-साथ बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन का भी नाम लिया है.

अमिताभ और ओबामा संग लेते हैं सेल्फी
गजरौला में नुक्कड़ सभा के दौरान राहुल ने कहा कि पीएम मोदी बड़े कारोबारियों के साथ तो सेल्फी खिंचवाते हैं लेकिन गरीब और किसान के साथ किसी ने उनकी सेल्फी नहीं देखी होगी. राहुल ने कहा, 'मोदी बड़े व्यापारियों के साथ सेल्फी खिंचवाते हैं. गरीब, किसान के साथ आपने उनकी सेल्फी देखी? नहीं देखी. आपने ओबामा जी के साथ उनकी सेल्फी देखी होगी, अमिताभ बच्चन के साथ भी देखी होगी, वो भी बड़े आदमी हैं.'

Advertisement

राहुल के निशाने पर रहते हैं पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी पिछले कई दिनों से राज्य में प्रचार में जुटे हुए हैं. इस दौरान वो सपा और बसपा जैसी स्थानीय पार्टियों पर हमला करने से बचते रहे हैं जबकि उनका सीधा निशाना पीएम मोदी ही रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement