रघुराम राजन को बेस्ट सेंट्रल बैंक गवर्नर अवार्ड

रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन को 2014 के लिए यूरोमनी पत्रिका ने सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय बैंक गवर्नर के पुरस्कार से सम्मानित किया. यूरोमनी ने कहा कि रघुराम राजन की सख्त मौद्रिक नीति ने हाल में उभरते बाजारों के संकट के समय घाटे में फंसी भारतीय अर्थव्यवस्था में उठे तूफान का मुकाबला किया.

Advertisement
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 15 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन को 2014 के लिए यूरोमनी पत्रिका ने सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय बैंक गवर्नर के पुरस्कार से सम्मानित किया. यूरोमनी ने कहा कि रघुराम राजन की सख्त मौद्रिक नीति ने हाल में उभरते बाजारों के संकट के समय घाटे में फंसी भारतीय अर्थव्यवस्था में उठे तूफान का मुकाबला किया.

यूरोमनी ने कहा, ‘वह एक अरब से अधिक आबादी वाले देश के निष्क्रिय वित्तीय बाजार में को जगाने के प्रयास में निहित स्वार्थों से मुकाबला कर रहे हैं.’ उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर अर्थशास्त्री राजन ने 2005 में ही 2008 के वित्तीय संकट की भविष्यवाणी कर दी थी.

Advertisement

आरबीआई द्वारा बुधवार को जारी एक विज्ञाप्ति में कहा गया है कि राजन को यूरोमनी का 2014 का सर्वश्रेष्ठ केंद्रीय बैंक गवर्नर पुरस्कार 10 अक्टूबर को दिया गया.

इनपुटः भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement