राफेल पर BJP का हल्ला बोल, माफी की मांग को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ करेगी प्रदर्शन

बीजेपी की मांग है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. अब इसी मसले पर भाजपा देशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है, जिसका एजेंडा राहुल गांधी से माफी मांगने की अपील करना होगा.

Advertisement
राहुल गांधी पर हमलावर हुई बीजेपी! राहुल गांधी पर हमलावर हुई बीजेपी!

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

  • राफेल विवाद पर आक्रामक हुई भाजपा
  • राहुल के खिलाफ करेगी देशव्यापी प्रदर्शन
  • सुप्रीम कोर्ट से मिली है राफेल पर क्लीन चिट
राफेल विमान सौदे पर सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है. बीजेपी की मांग है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. अब इसी मसले पर भाजपा देशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है, जिसका एजेंडा राहुल गांधी से माफी मांगने की अपील करना होगा.

भाजपा कार्यकर्ता शुक्रवार को कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे और राहुल गांधी से माफी की अपील करेंगे. इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा शनिवार को देशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा.

Advertisement

आपको बता दें कि गुरुवार को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने सुप्रीम कोर्ट में दायर राफेल विमान सौदे पर पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण की तरफ से दायर याचिका पर अदालत ने कहा कि राफेल पर किसी FIR या जांच की जरूरत नहीं है.

अदालत के इसी फैसले के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोल रही है. बुधवार को भी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी पर हमला बोला और माफी मांगने की अपील की. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर कांग्रेस पर हमला बोला.

राहुल गांधी ने किया था पलटवार

दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राफेल मामले में जांच के रास्ते खुल गए हैं. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में जस्टिस केएम जोसेफ के कमेंट को ट्वीट किया और कहा कि राफेल मामले में JPC बनानी चाहिए.

Advertisement

बता दें कि राफेल विवाद से ही जुड़े एक अन्य मामले में राहुल गांधी को सर्वोच्च अदालत से राहत मिल गई थी. राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सुप्रीम कोर्ट के नाम का इस्तेमाल करने पर अवमानना का मामला दायर किया गया था , इसमें राहुल गांधी की माफी को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement