पार्टी के बयान से पलटे पर्रिकर, बोले- अभी फाइनल नहीं हुई राफेल डील

पर्रिकर ने कहा कि राफेल सौदा अभी अपने 'एडवांस्ड स्टेज' में है और हमारी कोशिश जल्द इसे अंतिम रूप देने की है.

Advertisement
मनोहर पर्रिकर मनोहर पर्रिकर

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

बुधवार को बीजेपी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि भारत ने फ्रांस के साथ राफेड सौदे पर आखिरी मुहर लगा दी है लेकिन आज रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इस बयान के उलट कहा है कि राफेल डील अभी फाइनल नहीं हुई है.

पर्रिकर ने कहा कि राफेल सौदा अभी अपने 'एडवांस्ड स्टेज' में है और हमारी कोशिश जल्द इसे अंतिम रूप देने की है.

Advertisement

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब तक डील फाइनल नहीं हो जाती या फिर कैबिनेट से पास नहीं हो जाती तब तक वे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं. यह डील मई के आखिर तक फाइनल होने की संभावना है. भारत सरकार फ्रांस के साथ 36 राफेल विमानों की कीमत को लेकर बातचीत कर रही है. 36 विमानों की कीमत 65 हजार करोड़ रुपये है लेकिन भारत सरकार इन्हें 59 हजार करोड़ रुपये में खरीदने की कोशिश कर रही है. इस डील की घोषणा बीते साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.

बीजेपी ने सोशल मीडिया पर दी थी जानकारी
बुधवार को बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ग्राफिक शेयर किया था. इसमें लिखा था 'राफेल डील फाइनल हो चुकी है और नरेंद्र मोदी सरकार ने इस सौदे में 21 हजार करोड़ रुपये की बचत की है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement