रेडियो पर लें DU एडमिशन से जुड़ी जानकारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन प्रोसेस तेज हो गया है. जिन स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो वे डीयू कम्यूनिटी रेडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement
Students Students

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन प्रोसेस तेज हो गया है. जिन स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी के एडमिशन प्रोसेस से जुड़ी कोई जानकारी चाहिए तो वे डीयू कम्यूनिटी रेडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं.

दिल्ली यूनिवर्सिटी का कॉम्युनिटी रेडियो (डीयू सीआर) 2007 में शुरू किया गया था. यह 90.4 मेगाहट्र्ज फ्रीक्वेंसी पर उपलब्ध है और 10 किलोमीटर के दायरे में सुना जा सकता है. 250 से अधिक छात्र स्वयंसेवकों की एक टीम इसका संचालन करती है.

Advertisement

डीयू सीआर के प्रसारण सलाहकार आर के सिंह ने कहा, ‘हमने ‘मिशन डीयू एडमिशन ’ नाम से कार्यक्रमों की एक सीरिज शुरू की है, जिसका प्रसारण हर दिन दो बार होता है. एक घंटे के कार्यक्रम मेंं आधा घंटे का समय कॉलेज विशेष को समर्पित होता है जबकि बाकी आधे घंटे में स्टूडियो में बैठे एक्सपर्ट एडमिशन के इच्छुक छात्रों के सवाल सुनते और उनका जवाब देते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम यूनिवर्सिटी के शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियों को स्टूड़ेंट्स एवं अभिभावकों से बात करने और उनके सवालों के जवाब देने के लिए बुलाते हैं.’

एडमिशन के समय को देखते हुए एक घंटे का एक खास कार्यक्रम ‘मिशन डीयू एडमिशन’ शुरू किया गया है जो दिन में दो बार सुबह 11 बजे और दोपहर तीन बजे प्रसारित किया जाता है.
- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement