यौन इच्छाओं पर आधारित फिल्म 'हंटर' में अहम किरदार निभाने वाली अभिनेत्री राधिका आप्टे का मानना है कि खाने की भूख की तरह ही सेक्स इच्छा होना भी सामान्य और हितकर चीज है. वह कहती हैं कि भारत में इसे 'हौवा' बना दिया गया है.
राधिका की फिल्म 'हंटर' शुक्रवार को रिलीज हो रही है. उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से हमारे देश में सेक्स की इच्छा होना एक बहुत बड़ा मुद्दा माना जाता है, लेकिन सेक्स की इच्छा होना सामान्य और स्वास्थ्यकारी है. 'हंटर' में उनके सह-अभिनेता गुलशन देवैया नजर आएंगे.
राधिका का मानना है कि हमारा समाज अधिक काम इच्छा होने को गलत चीज के रूप में देखता है. उन्होंने गुलशन देवैया के किरदार के बारे में कहा कि उनका किरदार ऐसा नहीं है, जो किसी को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता हो या अभद्र टिप्पणी या मजाक करता हो.
राधिका ने कहा, वह (मंदार) एक ऐसा व्यक्ति है, जिसे अलग-अलग महिलाओं का साथ पसंद है. वह आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाता है.
इनपुट- IANS
aajtak.in