OBC नेता अल्पेश ठाकोर की बड़ी जीत, राधनपुर सीट पर BJP को दी मात

गुजरात में आंदोलन से राजनीति में एंट्री करने वाले ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत जीत के साथ की है. गुजरात की राधनपुर सीट से अल्पेश ठाकोर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के लवींग जी सोलंकी को हराया है. अल्पेश को करीब 83000 वोट मिले हैं. अल्पेश ने करीब 15000 वोटों से जीत दर्ज की है.

Advertisement
राहुल गांधी के साथ अल्पेश ठाकोर राहुल गांधी के साथ अल्पेश ठाकोर

जावेद अख़्तर

  • ,
  • 18 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

गुजरात में आंदोलन से राजनीति में एंट्री करने वाले ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत जीत के साथ की है. गुजरात की राधनपुर सीट से अल्पेश ठाकोर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के लवींग जी सोलंकी को हराया है. अल्पेश को करीब 83000 वोट मिले हैं. अल्पेश ने करीब 15000 वोटों से जीत दर्ज की है.

Advertisement

अल्पेश गुजरात की राजनीति में ओबीसी चेहरे के तौर पर उभरकर आए हैं. हालांकि, चुनाव से पहले तक वो एक संगठन के बैनर तले काम कर रहे थे, लेकिन प्रचार के दौरान राहुल गांधी जब गांधीनगर गए तो अल्पेश ने मंच साझा कर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा कर दी.

अल्पेश को कांग्रेस ने पाटण जिले की 4 सीटों में राधनपुर से टिकट दिया है. इतना ही नहीं ये भी बात सामने आई कि कांग्रेस ने 12 विधानसभा सीटों पर अल्पेश के मनमाफिक उम्मीदवार उतारे. लेकिन एक्जिट पोल और कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में अल्पेश की डिमांड नुकसानदायक साबित होती दिख रही है. पार्टी के सर्वे में 12 सीटों में महज 2 से 3 सीटों पर ही जीत का अनुमान है. वहीं खुद अल्पेश की राह भी काफी मुश्किल मानी जा रही है.

Advertisement

राधनपुर सीट का इतिहास

इस सीट से अतीत के परिणाम भी अल्पेश के लिए नकारात्मक ही कहे जा सकते हैं. 1985 के बाद कांग्रेस का कोई प्रत्याशी यहां से चुनाव नहीं जीत पाया है. जबकि 1990 में जनता दल, 1995 में निर्दलीय और 1997 के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के एक धड़े राष्ट्रीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव जीत चुके हैं.

पिछले चार बार से ये सीट बीजेपी के खाते में गई है. 2012 में बीजेपी के टिकट पर हरचंदजी ठाकोर ने चुनाव जीता था, उन्हें 69493 वोट मिले थे. ठाकोर ने कांग्रेस के प्रत्याशी भावसिंहजी राठौड़ को हराया था, जिन्हें 65659 वोट मिले थे.

2012 में किसको कितनी सीटें

2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं, बीजेपी को 47.9 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस को 2012 में 61 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कांग्रेस को 38.9 फीसदी मत मिले थे. अगर 2014 लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 60.1 फीसदी वोट मिले अगर विधानसभा के हिसाब से देखें तो 162 सीटें और वहीं कांग्रेस को  33.5 फीसदी वोट, सीटों के हिसाब से 17 सीटें मिली थीं.

आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव हुए थे. पहले चरण के लिए 9 दिसंबर, दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले गए थे. गुजरात में दो चरणों में हुए चुनाव में औसतन 68.41 फीसदी मतदान हुआ था. गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 89 सीटों पर वोट डाले गए जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement