राबड़ी देवी के बिगड़े बोल, नीतीश को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान

एक सवाल के जवाब में राबड़ी देवी ने कहा कि महागठबंधन अटूट है और मीडिया वाले कितनी भी कोशिश कर क्‍यों न कर लें, महागठबंधन टूटने वाला नहीं है, बिहार में सरकार पांच साल चलेगी.

Advertisement
राबड़ी देवी राबड़ी देवी

सुजीत झा

  • पटना,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:57 AM IST

नोटबंदी और कालाधन दो ऐसे ज्वलंत मुद्दे हैं, जिसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन करते ही महागठबंधन के नेताओं की भी अंदर ही अंदर मुश्किलें बढ़ गई हैं. यही कारण है कि घटक दलों में आपसी खींचतान के चलते उनके नेताओं की जुबान फिसल जा रही है. कुछ यही हुआ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी के साथ. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने विधानसभा परिसर में न केवल बीजेपी नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल किया, बल्कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी नहीं बख्शा.

Advertisement

आपत्तिजनक बयान देने के मामले में मशहूर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी विधानसभा परिसर में पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रही थी. बोलते-बोलते वो बोल गईं कि बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को अपने घर ले जाएं और अपनी बहन से शादी करा दें. राबड़ी देवी के इस बयान के आते ही बिहार की राजनीति अचानक गर्म हो गई और इस बयान पर न केवल बीजेपी, बल्कि जेडीयू ने भी आपत्ति दर्ज की है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी विधानपरिषद में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी से माफी की मांग कर रही थी और सदन को चलने नहीं दे रही थी.

राबड़ी देवी का कहना है कि जब तक सुशील कुमार मोदी सदन में माफी नहीं मांगेंगे, वो सदन को चलने नहीं देंगी. राबड़ी ने कहा कि पिछले 25 वर्षों में सीबीआई ने उनके घर से लेकर उनके रिश्तेदारों के घर तक कालाधन की तलाश में छापामारी की तो उन्हें क्या मिला. फिर सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद के बारे में यह क्यों कहा कि उनके पास कालाधन है. राबड़ी देवी ने कहा कि लालू प्रसाद हमेशा से कालाधन के खिलाफ रहे हैं और आज भी उसके खिलाफ हैं. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि वह कालाधन के खिलाफ हैं न कि नोटबंदी के खिलाफ.

Advertisement

राबड़ी ने कहा कि नीतीश कुमार भी कालाधन का समर्थन नहीं कर रहे, बल्कि वो भी नोटबंदी का समर्थन कर रहे हैं. एक सवाल के जवाब में राबड़ी देवी ने कहा कि महागठबंधन अटूट है और मीडिया वाले कितनी भी कोशिश कर क्‍यों न कर लें, महागठबंधन टूटने वाला नहीं है, बिहार में सरकार पांच साल चलेगी. जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से ये पूछा गया कि बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार वापस बीजेपी में आ जाएं, तो राबड़ी देवी भड़क गईं और बोलीं कि सुशील मोदी, नीतीश कुमार को अपने घर ले जाएं और अपनी बहन से शादी से करा दें. हांलाकि बाद में राबड़ी देवी ने कहा कि उन्होंने ये बातें मजाक में कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement