बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इन दिनों अपने बेटे की शादी की तैयारियों में बिजी हैं और उन्हें खुशी है कि उन्हें अपनी पसंद की बहू मिल गई है. उनकी होने वाली बहू बेहद संस्कारी है.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप की सगाई 18 अप्रैल को पटना में होने वाली है और शादी 12 मई को.
बड़े बेटे की सगाई में बस अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. ऐसे में राबड़ी देवी ने कुछ वक्त निकाल कर आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की और होने वाली बहू ऐश्वर्या राय को लेकर अपने दिल की बात बताईं.
मिली मनपसंद बहू
पिछले साल राबड़ी देवी ने कहा था कि उन्हें अपने दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी के लिए संस्कारी बहू चाहिए ना की मॉल जाने वाली.
इस पर उन्होंने कहा कि मैंने पहले पिछले साल कहा था कि जब मुझे अच्छी बहू मिलेगी तब मैं अपनी बेटे की शादी करूंगी. अब मुझे अच्छी बहू मिल गई है तो अब शादी हो रही है. मुझे सिनेमा देखने वाली या सिनेमा में काम करने वाली बहू नहीं चाहिए थी.
अपनी भावी बहू के बारे में उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या राय अच्छी और काफी संस्कारी हैं. खास बात यह है कि वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं. ऐश्वर्या को मैं बचपन से जानती हूं. जब वह छोटी थी तब से उसे देखती आ रही हूं.
ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय भी आरजेडी नेता और विधायक है. वह बिहार सरकार में पूर्व मंत्री भी रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि चंद्रिका राय के परिवार के साथ हमारा पुराना संबंध है. कई सामाजिक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात ऐश्वर्या की मां से होती रहती थी. मुझे ऐश्वर्या काफी अच्छी लगती है. मैं हमेशा बेटे तेज प्रताप के लिए संस्कारी बहू चाहती थी. वह मेरा प्यारा और दुलारा बेटा है क्योंकि 7 बेटियों के बाद वह पैदा हुआ था.
सभी दामाद भी होंगे शामिल
राबड़ी ने शादी के कार्यक्रमों के बारे में बताया कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या की सगाई 18 अप्रैल को मौर्या होटल पटना में होगी. यह एक निजी कार्यक्रम होगा जिसमें ज्यादा मेहमान आमंत्रित नहीं होंगे. खुद तेज के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू अपने बेटे की सगाई में शामिल नहीं हो पाएंगे.
शादी की तैयारियों को लेकर राबड़ी ने कहा कि सगाई को लेकर मैं कोई शॉपिंग नहीं कर रही हूं बल्कि मेरी बेटियां सब शॉपिंग कर रही हैं. उन्होंने बताया कि तेज प्रताप की सगाई में मेरे सातों बेटी और दामाद मौजूद रहेंगे.
उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या को बहू के रूप में मैंने पसंद किया है. लालू जी ने बहू नहीं चुनी है बल्कि उन्होंने मुझे अधिकृत किया था कि मैं जिसे चुनूंगी वह उन्हें मंजूर होगा. उन्होंने बेटे की पसंद पर कहा कि तेज प्रताप को भी ऐश्वर्या काफी पसंद है. फिलहाल 18 अप्रैल को होने वाले सगाई की तैयारियां चल रही है.
सीबीआई छापे का असर नहीं
शादी की तैयारियों के बीच सीबीआई के छापे के बारे में उन्होंने कहा कि शादी विवाह के माहौल के बीच सीबीआई आती है मगर हमें उससे कोई परेशानी नहीं होती है. हम लोग सच्चाई के साथ हैं, हम लोग घबराते नहीं है.
बहू के राजनीति में आने के सवाल पर राबड़ी ने कहा कि ऐश्वर्या की पैदाइश एक राजनीतिक परिवार में हुई है, इसलिए बहू भी राजनीति में आएगी. वह भी बचपन से राजनीति देख रही है. अगर ऐश्वर्या राजनीति में आएगी तो उसे मेरा और लालू प्रसाद का पूरा समर्थन मिलेगा. मैं खुश हूं कि मुझे मेरे बेटे के लिए मनपसंद दुल्हनिया मिल गई है.
रोहित कुमार सिंह