इरफान खान 'हिन्दी मीडियम' के बाद एक और रॉम-कॉम फिल्म 'करीब-करीब सिंगल' में नजर आने वाले हैं. इसका ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. ये काफी फनी है. इरफान के वन लाइनर दर्शकों को पसंद आ रहे हैं.
करीब-करीब सिंगल में इरफान के अपोजिट दिखेंगी मलयाली एक्ट्रेस पार्वती. वे इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है. वे इरफान खान से 21 साल छोटी हैं. पार्वती जहां अभी 29 की हैं, वहीं इरफान 50 के हैं. करीब-करीब सिंगल का निर्देशन तनुजा चंद्रा ने किया है. यह फिल्म 10 नवम्बर को रिलीज हो रही है. ट्रेलर में इरफान गंगा किनारे धार्मिक वेशभूषा में नजर आए. दरअसल, ये दो ऐसे इंसानों की कहानी है, जो भारत भ्रमण पर निकलते हैं और एक-दूसरे से इंप्रेस होकर प्यार में पड़ जाते हैं. कुछ समय बाद ये यात्रा एडवेंचर में बदल जाती है. बता दें कि तनुजा चंद्रा ने पहले दुश्मन और संघर्ष जैसी फिल्में बनाई है. उन्होंन दिल तो पागल है का स्क्रीन प्ले भी लिखा है.
'करीब करीब सिंगल' का पोस्टर जारी, फिल्म में दिखेगा इरफान का अलग अंदाज
फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने तनुजा ने कहा था, यह एक समकालीन लव स्टोरी है. जहां दो लोग एक असामान्य यात्रा पर निकलते हैं जो कि एंडवेंचर में बदल जाती है. मैंने सीरियस और थ्रिलर टाइप की बहुत सी फिल्में बनाई है. अब जीवन के अनुभवों और मस्ती मजाक वाली फिल्में बनानी हैं.
किरदारों में नई जान डालने वाले इरफान खान...
बता दें कि इरफान ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर किए थे. ये पोस्टर काफी अपीलिंग और सस्पेंस से भरे हैं. जिसमें इरफान सूटकेस लिए कहीं जा रहे हैं. पहले पोस्टर में वह लुंगी पहने हैं, उनके पैर में खड़ाऊ है और हाथों से एक रेड ट्रैवल बैग पकड़े नजर आ रहे हैं, जिसपर योगी लिखा है. बैकड्रॉप में मंदिर और पहाड़ हैं. पोस्टर देखकर ऐसा लगता है कि फिल्म में इरफान देसी लुक में नजर आएंगे. पोस्टर में सर्च टैब में लिखा है- फॉलो योगी सफरनामा. दूसरे पोस्टर में ट्रेन से निकलते हुए दो हाथ दिख रहे हैं.
महेन्द्र गुप्ता