चीन को ई-वीजा एक हैरान करने वाला फैसला: चिदंबरम

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने चीन को ई-वीजा सुविधा देने के मोदी सरकार के फैसले को हैरान करने वाला बताया, जो अब भी जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा दे रहा है.

Advertisement
P Chidambaram P Chidambaram

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2015,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने चीन को ई-वीजा सुविधा देने के मोदी सरकार के फैसले को हैरान करने वाला बताया, जो अब भी जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी वीजा दे रहा है.

चिदंबरम ने कहा, 'यह एक हैरान करने वाला फैसला है. आपने चीन को ई-वीजा देने की पेशकश की. खुफिया एजेंसियों की चिंताओं को नजरअंदाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चीन यात्रा के दौरान ऐलान किया था कि भारत चीनी सैलानियों को ई-वीजा देगा. इससे चीन यह सुविधा पाने वाला 77वां देश बन गया.

Advertisement

मोदी के फैसले से असहमति जताते हुए, पूर्व वित्त मंत्री ने ऐसे फैसले का औचित्य जानना चाहा. उन्होंने कहा, 'चीन जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश के लोगों को लगातार नत्थी वीजा जारी कर रहा है. आप इन दोनों चीजों में सामंजस्य कैसे बिठाएंगे? चीन अरुणाचल और जम्मू कश्मीर के भारतीय नागरिकों को वीजा देने का इच्छुक नहीं है. चीन को ई-वीजा देने का औचित्य क्या है?'

मोदी ने 15 मई को प्रतिष्ठित शिंघुआ यूनिवर्सिटी में छात्रों और फैकल्टी को संबोधित करते हुए यह घोषणा की थी. चीनी नागरिकों को ई-पर्यटन वीजा देने के बाद जिन देशों को यह सुविधा दी जा रही है उनकी संख्या बढ़कर 77 तक हो जाएगी जो अक्तूबर 2014 में मात्र 11 की थी.

(इनपुट: भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement