लाखों दिलों की धड़कन पंजाबी सिंगर और एक्टर जसबीर जस्सी ने अपने पहले अमेरिकी दौरे की कुछ दिलचस्प बातें म्यूजिक टुडे के साथ शेयर की हैं. जसबीर ने बताया कि उन्होंने कई लोगों के साथ अमेरिका का एक टूर प्लान किया था, सबका वीजा बन गया लेकिन उनका नहीं बन पाया.
आखिरकार 20-21 दिन की इंक्वॉयरी के बाद उन्हें वीजा मिला लेकिन तब तक अमेरिका में शो हो चुका था. लेकिन कुछ दिन बाद दोबारा उसी शो के लिए जाना था जिसके लिए जस्सी के दोस्तों ने उन्हें कई टिप्स दिए.
इस सब के बीच जो सबसे परेशानी वाली बात थी, वो ये कि जस्सी को अंग्रेजी न बोलनी आती थी न समझनी. अमेरिकी दौरा खत्म होने के बाद वापस आते समय उनकी फ्लाइट लंदन में रुकी और वहां टूटी-फूटी इंग्लिश के बल पर वह किसी तरह पीने के लिए एक कोक खरीद पाए.
अंत में जस्सी ने बताया कि कॉन्फिडेंस और नॉलेज बड़ी चीज होती है. कई बार कॉन्फिडेंस बहुत होता है और नॉलेज कुछ भी नहीं होती. कई बार ऐसी चीजें होती हैं जिससे पता चलता है कि हम बहुत बेवकूफ भी हैं और हमारे आस-पास नॉलेज नाम की चीज भी नहीं होती. इसलिए हमें चीजों का सीखने पर जोर देना चाहिए.
स्वाति गुप्ता