पंजाब के गैंगों की कहानी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से कम नही है. इन गैंगों की तूती ऐसे बोलती है कि जेल प्रशासन और स्टॉफ भी इनके सामने नतमस्तक रहते हैं. पंजाब की जेलें अपराधियों के लिए किसी ऐशगाह या क्लब से कम नहीं है. क्या आपने कभी सुना है कि जेल में बैठकर कैदी फेसबुक पर फोटो अपलोड कर रहे हो या फिर किसी अपराधी का जन्मदिन होने पर जेल में केक काट कर पार्टी की जाती है. सुनने में ये भले ही किसी फिल्मी सीन की तरह लगे, लेकिन यही कड़वा सच है.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब की जेलों में गैंगस्टरों के लिए स्पेशल रसोई चलती है. उनकी पसंद के मुताबिक देसी घी में खाना बनाया जाता है. उनके जन्मदिन के मौके पर जेल के बाहर से बर्थ-डे केक मंगाकर पार्टियां की जाती हैं. पंजाब की जेलों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल को रोकने के लिए जैमर लगाने का दावा किया जाता है, लेकिन इसके बावजूद गैंगस्टर धड़ल्ले से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. अपने फेसबुक पेज पर जेल के अंदर की तस्वीरें पोस्ट करते हैं. रंगदारी और फिरौती की मांग करते हैं.
पंजाब की जेलों में इस समय 254 गैंगस्टर बंद हैं. जेल इनके लिए स्वर्ग की तरह है, जो उनकी हुकूमत से चलती है. पंजाब में पिछले कुछ सालों के मुकाबले गैंगस्टरों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसी वजह से गैंगवार भी बढ़े हैं. इस साल अप्रैल में हिमाचल में पंजाब के गैंगस्टर रॉकी की हत्या इसी का नतीजा है. पटियाला जेल में सब से ज्यादा 37 गैंगस्टर बंद हैं. नाभा जेल में 31 गैंगस्टर बंद हैं, जहां सबसे ज्यादा सुरक्षा-व्यवस्था रहती हैं. पंजाब में इस वक्त सक्रिय 12 गैंगस्टरों के गैंग को चिह्नित किया गया है.
पंजाब के नाभा जेल से फरार हुए सजायाफ्ता मुजरिमों में गैंगस्टर विक्की गोंडर भी शामिल था. विक्की को ही जेल से बाहर निकालने के लिए पूरा प्लॉन बनाया गया था. विक्की गोंडर पंजाब के गैंगस्टर गुरशाहिद सिंह उर्फ शेरा खुब्बन के गैंग का मेंबर है. खुब्बन पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है. विक्की ने अपने साथी शेरा खुब्बर के नाम पर शेरा खुब्बन ग्रुप बना रखा है. 40 डकैती, हत्या, अपहरण, जबरन वसूली और बैंक में चोरियों के मुकदमे इन गैंग के मेंबर्स पर दर्ज हैं. इस गैंग के ही कई सदस्य जेल से फरार हुए थे.
नाभा जेल ब्रेक को करीब 60 घंटे बीत जाने के बाद भी
पंजाब पुलिस के हाथ खाली हैं. आतंकी हरमिंदर मिंटू दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया और जेल ब्रेक का मुख्य साजिशकर्ता परमिंदर पेंदा शामली में यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, लेकिन वो पंजाब के गैंगस्टर जिन्हें छुड़वाने के लिए इस पूरे
जेल ब्रेक की साजिश रची गई थी, उन तक अभी पंजाब पुलिस नहीं पहुंच पाई है. हालात यह हो गए हैं कि इन गैंगस्टर्स के साथी फेसबुक पर सीधे पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस को चुनौती देते हुए पोस्ट अपलोड कर रहे हैं.
मुकेश कुमार / सतेंदर चौहान