पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार सुबह हुए आतंकी हमले से जहां पूरा देश सकते में है, वहीं सियासी जगत ने दहशतगर्दों के नापाक इरादों की कड़ी निंदा की है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यालय ने ट्विटर पर हमले की निंदा करते हुए मृतकों के परिवार को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की है. राहुल गांधी ने लिखा है, 'उम्मीद करता हूं स्थिति जल्द ही नियंत्रण में होगी.'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार पंजाब के साथ हर मुश्किल घड़ी में खड़ी है.'
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी ट्विटर पर हमले की निंदा की है. उन्होंने लिखा कि पंजाब में हमला जम्मू के सीमवर्ती इलाकों में पिछले दिनों हुए आतंकी हमलों की तर्ज पर हैं.
aajtak.in