पंजाब पुलिस ने अमेरिका से संचालित पवित्तर सिंह के गिरोह के 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान के पाली जिले के सोजत से गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक .30 बोर पिस्टल, दो .32 बोर पिस्टल, एक स्प्रिंगफील्ड राइफल और 18 कारतूस, 12 बोर गन, 40 जिंदा कारतूस, दो .315 बोर पिस्टल, 2 कार (एक i20 और एक स्विफ्ट) जब्त किए हैं. 3 फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं. इनमें से तीन मोस्ट वांटेड बताए जाते हैं.
बदमाशों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि हाल में हुई पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह की हत्या में भी इन बदमाशों का हाथ था. उन्होंने बताया कि दो महीने के चेज और करीब 1500 किलोमीटर तक फिल्मी स्टाइल में पीछा करने, चार राज्यों में दबिश देने के बाद जघन्य अपराधों में शामिल इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. डीजीपी ने बताया कि पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के राज्यों में छापेमारी की गई. आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे और इस दौरान फर्जी पहचान बना रहे थे.
यह भी पढ़ें- हैदराबादः सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत पूरे परिवार ने की खुदकुशी, 4 की मौत
डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अमृतसर के उमरपुरा निवासी हरमन भुल्लर, गुरदासपुर के बसंतकोट निवासी बलराज सिंह और अमृतसर के पंडोरी वारिच निवासी हरविंदर संधू के रूप में हुई है. उन्होंने एक से दूसरे राज्य में हो रही हथियारों की तस्करी पर नजर रखने के लिए CBI या NIA के नेतृत्व में यूनिट बनाने की मांग भी की.
पत्नी पर फायरिंग का आरोपी बर्खास्त डीएसपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- पिछले 3 सालों में ट्रेन में रेप की 160 से ज्यादा घटना, RTI में हुआ खुलासा
अतुल पंजाब आर्म्ड पुलिस की 82 बटालियन में तैनात थे. अतुल के खिलाफ 18 जनवरी को अपनी पत्नी सुनीता सोनी की तहरीर पर उनसे मारपीट करने और गोली चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. अतुल जांच में सहयोग करने की बजाय फरार हो गए. पंजाब पुलिस ने विभागीय जांच शुरू कर अतुल को बर्खास्त कर दिया था. मोहाली पुलिस अतुल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. पंजाब पुलिस जल्द ही अतुल को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर इस मामले में पूछताछ करेगी.
सतेंदर चौहान