पंजाबः अमेरिका से हो रहा था गिरोह का संचालन, 7 गैंगस्टर गिरफ्तार

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि हाल में हुई पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह की हत्या में भी इन बदमाशों का हाथ था. उन्होंने बताया कि दो महीने के चेज और करीब 1500 किलोमीटर तक फिल्मी स्टाइल में पीछा करने, चार राज्यों में दबिश देने के बाद जघन्य अपराधों में शामिल इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

  • राजस्थान के पाली जिले से हुई गिरफ्तारी
  • चार राज्यों में दबिश देने पर मिली सफलता

पंजाब पुलिस ने अमेरिका से संचालित पवित्तर सिंह के गिरोह के 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान के पाली जिले के सोजत से गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक .30 बोर पिस्टल, दो .32 बोर पिस्टल, एक स्प्रिंगफील्ड राइफल और 18 कारतूस, 12 बोर गन, 40 जिंदा कारतूस, दो .315 बोर पिस्टल, 2 कार (एक i20 और एक स्विफ्ट) जब्त किए हैं. 3 फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किए गए हैं. इनमें से तीन मोस्ट वांटेड बताए जाते हैं.

Advertisement

बदमाशों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि हाल में हुई पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह की हत्या में भी इन बदमाशों का हाथ था. उन्होंने बताया कि दो महीने के चेज और करीब 1500 किलोमीटर तक फिल्मी स्टाइल में पीछा करने, चार राज्यों में दबिश देने के बाद जघन्य अपराधों में शामिल इन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. डीजीपी ने बताया कि पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के राज्यों में छापेमारी की गई. आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे और इस दौरान फर्जी पहचान बना रहे थे.

यह भी पढ़ें- हैदराबादः सॉफ्टवेयर इंजीनियर समेत पूरे परिवार ने की खुदकुशी, 4 की मौत

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अमृतसर के उमरपुरा निवासी हरमन भुल्लर, गुरदासपुर के बसंतकोट निवासी बलराज सिंह और अमृतसर के पंडोरी वारिच निवासी हरविंदर संधू के रूप में हुई है. उन्होंने एक से दूसरे राज्य में हो रही हथियारों की तस्करी पर नजर रखने के लिए CBI या NIA के नेतृत्व में यूनिट बनाने की मांग भी की.

Advertisement

पत्नी पर फायरिंग का आरोपी बर्खास्त डीएसपी गिरफ्तार

पत्नी पर फायरिंग के आरोप में अतुृल सोनी के खिलाफ चल रही विभागीय जांच

अपनी ही पत्नी की पर फायरिंग के आरोपी पंजाब पुलिस से बर्खास्त डीएसपी अतुल सोनी ने सोमवार को मोहाली कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. कोर्ट ने अतुल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कभी सिंघम के नाम से मशहूर रहे अतुल पर अपनी पत्नी सुनीता पर गोली चलाने का आरोप है. घटना 19 जनवरी की है. अतुल ने 43 दिन तक फरार रहने के बाद मोहाली सेशन कोर्ट और पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद आत्मसमर्पण किया.

यह भी पढ़ें- पिछले 3 सालों में ट्रेन में रेप की 160 से ज्यादा घटना, RTI में हुआ खुलासा

अतुल पंजाब आर्म्ड पुलिस की 82 बटालियन में तैनात थे. अतुल के खिलाफ 18 जनवरी को अपनी पत्नी सुनीता सोनी की तहरीर पर उनसे मारपीट करने और गोली चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था. अतुल जांच में सहयोग करने की बजाय फरार हो गए. पंजाब पुलिस ने विभागीय जांच शुरू कर अतुल को बर्खास्त कर दिया था. मोहाली पुलिस अतुल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. पंजाब पुलिस जल्द ही अतुल को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर इस मामले में पूछताछ करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement