पंजाब में विपक्षी दल लगातार पंचायत चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगा रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अमरिंदर सिंह राजा वडिंग पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान कह रहे हैं कि सरकार है, कुछ भी किया जा सकता है. नामांकन पत्रों को इधर से उधर किया जा सकता है. सरकार के पास बड़े तरीके हैं.
बता दें, पंजाब में पंचायत चुनाव चल रहे हैं. कांग्रेस सरकार पर विरोधियों के उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कराने का आरोप लगा रहा है. इन आरोपों के बीच कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वडिंग का यह वीडियो सामने आया. राजा वडिंग सरपंच चुनाव के संबंध में बठिंडा के एक गांव में दो उम्मीदवारों के साथ लोगों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘सरकार के पास बड़े तरीके होते हैं, उनके कागज को इधर से उधर करवाना, लेकिन दोनों ही उम्मीदवार मेरे अपने हैं.'
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का नाम लेते हुए राजा वडिंग ने कहा कि उनके और मनप्रीत सिंह बादल के बीच ये बात हुई है कि आप दोनों उम्मीदवारों को चुनाव ना लड़वाया जाए, इससे दोनों का नुकसान होगा. अब हमारी सरकार है और सरकार कुछ भी फैसला करवा सकती है. फैसला उल्टा भी करवा सकती है.
बता दें, पंजाब के करीब 13 हजार पंचायतों में हो रहे चुनाव के दौरान नामांकन रद्द होने के बहुत मामले सामने आए हैं. इस मामले को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट पहुंची सवा सौ से अधिक याचिकाओं पर हाई कोर्ट ने चुनाव अधिकारियों को फिर से उनकी शिकायत पर विचार करने को कहा था. इसके लिए कोर्ट ने 48 घंटे का वक्त दिया था. उम्मीदवारों ने कांग्रेस सरकार पर जानबूझ कर उनके नामांकन पत्र रद्द कराने का आरोप लगाया था.
सतेंदर चौहान