पंजाब से 194 किलो हेरोइन बरामद, सीएम बोले- नहीं बख्शा जाएगा कोई भी

पंजाब में नशे को खत्म करने को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर दोहराया कि हम इसमें लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स भी बनाई गई है. अमरिंदर ने यह भी कहा कि नशे के कारोबार से जुड़ा कोई भी शख्स बख्शा नहीं जाएगा भले ही वह किसी भी पार्टी से जुड़ा क्यों न हो.

Advertisement
पंजाब में मिली नशीले पदार्थ की भारी खेप (फाइल फोटो) पंजाब में मिली नशीले पदार्थ की भारी खेप (फाइल फोटो)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

  • अमृतसर से 194 किलो हेरोइन पकड़ी गई
  • सीएम बोले- स्पेशल टास्क फोर्स बनाई थी

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कैप्टन ने कहा कि नशे को लेकर हमने स्पेशल टास्क फोर्स बनाई थी और हम पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए लगे हुए थे. हमने 44500 लोग गिरफ्तार किए, 35500 केस दर्ज किए और 11000 नशा तस्कर जेल में हैं.

Advertisement

मीडियो को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, "अमृतसर से 194 किलो हेरोइन पकड़ी गई और ये गुजरात से पकड़ी गई खेप का भी हिस्सा है. नशे को लेकर कोई भी किसी पार्टी से जुड़ा हो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, जिसके घर से नशा मिला उसका नाम अनवर मसीह है और वो अकाली नेता है."

ये भी पढ़ें- Nirbhaya Case: दूसरी बार फांसी टलने पर रो पड़ीं निर्भया की मां, कहा- दोषियों के वकील ने मुझे चुनौती दी

सीएम अमरिंदर ने आगे कहा कि ये नशा अफगानिस्तान से आता है. मेडिकल स्टोर पर नशा मिलने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल स्टोर पर खांसी की दवाई और दूसरी दवाइयां जो डॉक्टर लिखते हैं वो मिलती हैं, उन्हें नहीं रोका जा सकता. दुनिया के जितने भी एडवांस देश हैं, सभी में नशा है.

Advertisement

'हर कोई चाहता है कि मुझे सरकारी नौकरी मिल जाए और अब हम सभी को सरकारी नौकरी कैसे दे सकते हैं.' ये जवाब मुख्यमंत्री ने उस सवाल पर दिया है जिसमें पूछा गया था कि क्या पंजाब से बेरोजगारी खत्म किए बिना नशे को रोका जा सकता है.

ये भी पढ़ें- कब तक बचेंगे निर्भया के दरिंदे, जानिए अभी भी कितने कानूनी विकल्प हैं बाकी

रेफरेंडम 20-20 पर कैप्टन ने कहा कि वो फ्लॉप हो चुका है. वहीं, पंजाब कैबिनेट के विस्तार को लेकर पूछे सवाल को मुख्यमंत्री टाल गए. कैप्टन ने कहा कि 2018 में नशे के चलते पंजाब में 114 मौत हुई, लेकिन अब ये घटकर 47 पर पहुंच गई है.

अमृतसर में ड्रग्स रैकेट के मामले में गिरफ्तार की गई लड़की को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी उसकी भूमिका की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement