पुणे: कूड़ेदान में मिला नवजात, पुलिस जांच में जुटी

सफाई कर्मचारी ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस कूड़ेदान में से नवजात को एक आश्रम में देखभाल एवं इलाज के लिए पहुंचाई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

  • पुणे में कूड़ेदान में मिला नवजात
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी

पुणे के विश्रांतवाड़ी में एक कूड़ेदान में नवजात मिला है. एक महिला सफाई कर्मचारी कूड़ेदान से कचरा उठा रही थी, तभी उसे एक पतले कपड़े में कुछ हिलता हुआ दिखाई दिया. सफाई कर्मचारी ने तुरंत पुलिस को इस बात की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस कूड़ेदान में से नवजात को एक आश्रम में देखभाल एवं इलाज के लिए पहुंचाई.

Advertisement

सफाई कर्मचारी लष्मी ढेमरे ने बताया कि पिछले 19 वर्ष से वो स्नेहगंध सोसायटी के आसपास सफाई का काम कर रही है. लक्ष्मी ने कूड़ेदान में देखा कि कोई चीज हिल रही है. नवजात के गले को कपड़े से कसकर बांधा गया था. उसने आशंका जताई कि जल्दबाजी में किसी ने हत्या करके उसे छोड़ दिया.

नवजात का ससून अस्पताल में इलाज कराया गया. बाद में उसे एक आश्रम मे भेजा गया जहां ऐसे अन्य अनाथ बच्चों के साथ ये नवजात जिंदगी की शुरुआत करेगा. पुणे की विश्रांतवाड़ी पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement