पुणेः बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल से गिरकर बच्ची की मौत

शनिवार को मिती जैन खेलते हुए गैलरी में पहुंची. उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि शीशा निकाला हुआ है. किसी को कुछ समझ आता इससे पहले ही मिती जैन नीचे गिर गई.

Advertisement
बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल से गिरकर बच्ची की मौत बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल से गिरकर बच्ची की मौत

नंदलाल शर्मा

  • पुणे ,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:27 AM IST

पुणे में कोंढवा बुद्रुक इलाके की बहुमंजिला इमारत की सातवीं मंजिल से गिरकर एक ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई. हादसे से पहले बच्ची गैलरी में खेल रही थी. बताया जा रहा है कि सातवीं मंजिल की गैलरी का शीशा निकला हुआ था. मृत बच्ची का मिती जैन है.

इलाके की शांतिनगर सोसायटी में स्थित बहुमंजिला इमारत की गैलरी के शीशों में काली फिल्म लगाने का काम रविवार को शुरू हुआ था. फ्लैट नंबर 702 की गैलरी का शीशा ब्लैक फिल्म लगाने के लिए बिल्डर के लोगों ने निकाल रखा था.

Advertisement

शनिवार को मिती जैन खेलते हुए गैलरी में पहुंची. उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि शीशा निकाला हुआ है. किसी को कुछ समझ आता इससे पहले ही मिती जैन नीचे गिर गई.

बच्ची के परिजन और सोसायटी के लोग तुरंत घायल बच्ची को लेकर भारती विद्यापीठ अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement