अस्पताल में डॉक्टर ने तांत्रिक से करवाया महिला का इलाज, मौत

इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो गया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि तांत्रिक महिला मरीज को मंत्र और जाप करवाता है और मंत्र के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले पूजा के फूल, पत्ते इत्यादि वस्तुएं डॉक्टर के हाथ में थमाता है. इस दौरान वहां दो नर्स भी मौजूद थी.

Advertisement
संध्या सोनवणे संध्या सोनवणे

परमीता शर्मा / पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 14 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

पुणे से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें जब इलाज नहीं कर पाने पर एक डॉक्टर तांत्रिक बाबा को अस्पताल में ही ले आया. यहां एक MBBS डॉक्टर तांत्रिक बाबा को ही अस्पताल में ले आया. ये बाबा जींस और टी- शर्ट पहनकर पुणे के जाने माने दीनानाथ अस्पताल के ICU वॉर्ड में पहुंचा. इतना ही नहीं ये डॉक्टर तांत्रिक का पूजापाठ का सामान उठा कर लाया.

Advertisement

इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो गया है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि तांत्रिक महिला मरीज को मंत्र और जाप करवाता है और मंत्र के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले पूजा के फूल, पत्ते इत्यादि वस्तुएं डॉक्टर के हाथ में थमाता है. इस दौरान वहां दो नर्स भी मौजूद थी.

तांत्रिक के भरोसे इलाज

24 वर्षीय संध्या सोनवणे के इलाज के लिए तांत्रिक से मंत्रोच्चार करवाया गया. संध्या के घरवालों के मुताबिक, संध्या सोनवणे के सीने में ट्यूमर हो गया था. इलाज के लिए पुणे ले स्वारगेट इलाके में डॉ. सतीश चौहान के अस्पताल में भर्ती किया गया जहां संध्या का ऑपरेशन भी हुआ. बाद में अचानक संध्या की तबियत बिगड़ने लगी तो डॉ. सतीश चौहान ने मरीज को 21 फरवरी को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां मरीज को ICU स्पेशल रूम में 24 घंटे निगरानी में इलाज होने लगा.

Advertisement

मरीज के भाई महेश जगताप के मुताबिक, डॉक्टर सतीश ने उनकी बहन के ऑपरेशन में यह कहकर देरी की कि शाम 6 से 7 का समय राहु का होता है और ये समय बहुत अशुभ होता है इसलिए ऑपरेशन रात 8 बजे के बाद किया जाएगा. जब दीनानाथ अस्पताल में इलाज हो रहा था और संध्या को कुछ दिन होश नहीं आया तो डॉक्टर सतीश भी अस्पताल में नहीं आ रहे थे और जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2 दिन कोई भी उनसे नहीं मिल सकता क्योंकि वो पूजा- पाठ और ध्यान (मैडिटेशन) कर रहे हैं ताकि मरीज जल्दी ठीक हो जाए.

महेश ने आजतक को बताया कि एक दिन अचानक डॉ. सतीश अपने साथ एक तांत्रिक बाबा को दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ले आये और तांत्रिक द्वारा मंत्रोच्चार करके पूजा पाठ करके मरीज को ठीक करने की कोशिश करने लगे. सोमवार तड़के मरीज ने दम तोड़ दिया. मरीज के परिजनों ने समाज सेवक सचिन तावरे की मदद से ये मामला उजागर किया है. सचिन तावरे ने डॉक्टर सतीश चौहान पर आरोप लगाया कि उसने तावरे को मुंह बंद रखने के लिए मोटी रकम देने की बात कही.

दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के PRO के मुताबिक अस्पताल जादू टोना और तांत्रिक बाबा जैसी बातों पर विश्वास नहीं करता ना ही ऐसी अंधविश्वास वाली चीजों को बढ़ावा देता है, लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर और मैनेजमेंट यह निर्णय लेंगे कि इस मामले में क्या कार्रवाई करनी है.  

Advertisement

अन्ध श्रद्धा निर्मूलन समिति की नंदिनी जाधव ने इस बारे में अलंकार पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है ताकि पुलिस डॉ. सतीश चौहान के खिलाफ तथा लापरवाही के लिए दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद नर्सों के खिलाफ मामला दर्ज करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement