भीमा कोरेगांव हिंसा में चश्मदीद लड़की की कुएं में मिली लाश

पुणे के भीमा कोरेगांव में एक जनवरी को हिंसा भड़की थी. आगजनी और पथराव की घटना हुई थी, जिसमें पूजा के परिवार का घर जल गया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

राहुल विश्वकर्मा / पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

पुणे के भीमा कोरेगांव दंगे की चश्मदीद लड़की की लाश बरामद हुई है. भीमा कोरेगांव से 2 किलोमीटर दूरी पर वाडागांव के एक कुएं में पूजा की लाश मिली है. दो दिन पहले ही पूजा के परिजनों ने शिक्रापुर पुलिस थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज की थी.

पुणे के भीमा कोरेगांव में एक जनवरी को हिंसा भड़की थी. आगजनी और पथराव की घटना हुई थी, जिसमें पूजा के परिवार का घर जल गया था.

Advertisement

घरवालों की शिकायत पर 9 लोगों पर पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ़्तार किया है.

आला पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्राथमिक जांच में हत्या का मामला नहीं लग रहा. ये खुदकुशी का मामला लग रहा है. पोस्टमॉर्टम में भी लड़की के पानी में डूबने से मौत की रिपोर्ट आई है. पुलिस ने 306 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पूजा के परिवार वालों का अदालत में घर के जमीन विवाद को लेकर केस चल रहा है. भीमा कोरेगांव दंगे के दौरान घर का नुकसान होने के बाद पूजा का परिवार संघर्ष कर रहा था. जहां उन्होंने घर बनाया था, वहां के मालिक के साथ उनका विवाद चल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement