जमकर मेहनत और फिर मौज करने वाले पंजाबियों को एक नया शौक मिल गया है. पंजाब देश का ऐसा तीसरा राज्य बन गया है, जहां ऑनलाइन लॉटरी शुरू हो रही है. अब तक गोवा और सिक्किम में ऑनलाइन लॉटरी लीगल है. इसके साथ ही पंजाब में घोड़ों की दौड़ और उस पर दांव लगाने की भी मंजूरी मिल गई है.
मंगलवार को राज्य सरकार ने लॉटरी और रेसकोर्स से जुड़े फैसलों का ऐलान किया. राज्य के वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने कहा कि इस ऑनलाइन लॉटरी में कई खेल होंगे, जो कंप्यूटर टर्मिनल पर जाकर खेले जा सकते हैं. खेलने के लिए जगह जगह बने एजेंट्स के ऑफिस जाना होगा. जिन राज्यों में लॉटरी खेलना लीगल है, वहां पंजाब लॉटरी मौजूद रहेगी. सरकार को इस लॉटरी के जरिए साल में 300 करोड़ कमाने की उम्मीद है.
इसके अलावा हॉर्स रेस एक्ट को भी मंजूरी दी गई है. यानी सरकार या कोई प्राइवेट कंपनी या व्यक्ति अपना रेस कोर्स तैयार कर सकता है और वहां घुड़दौड़ पर दांव भी लगवा सकता है. यहां होने वाली घोड़ों की रेस का लाइव टेलिकास्ट होगा और इस पर परदेस से भी दांव लगाए जा सकते हैं.
राज्य सरकार पहला रेसकोर्स लुधियाना के पास बना रही है. मत्तेवाड़ा इलाके में बन रहे 1000 एकड़ के टूरिस्ट हब में 300 एकड़ रेस कोर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा यहां पोलो ग्राउंड, फाइव स्टार होटल और दूसरे टमनोरंजन के स्पॉट भी विकसित किए जाएंगे.
aajtak.in