नवंबर से लेकर फरवरी तक का समय ' प्रपोज टाइम' कहा जाता है. माना जाता है कि रिलेशनशिप के लिए इसी दौरान लोग अपने पार्टनर को साथ रहने के लिए पूछते हैं. पर हाल ही में प्रपोज करने का एक नया ट्रेंड सामने आया है. आप भी जानें क्या है वो नया ट्रेंड...
कई फिल्मों में आपने देखा होगा कि हीरो अपने घुटनों पर बैठकर
एक्ट्रेस को प्रपाज करता है. इस अंदाज को मोस्ट रोमेंटिक अंदाजों में
शामिल किया जाता रहा है.
ये 5 बातें बताएंगी, उनको नहीं रहा आपसे प्यार
पर अब दौर बदल गया है और इसके साथ ही बदल गया है युवाओं के प्रपोज करने का तरीका. प्रपोज करने के लिए चॉकलेट और फूल के अलावा युवा कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसमें लड़की के हां कहने की गुंजाइश बढ़ जाती है. आखिर क्या है वो... वह है डेस्टिनेशन प्रपोजल.
जी हां. यह ट्रेंड युवाओं के बीच बहुत तेजी से बढ़ रहा है. अपनी
गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए और उन्हें प्रपोज करने के लिए युवाओं
के बीच डेस्टिनेशन मैरिज की तरह ही डेस्टिनेशन प्रपोजल भी काफी लोकप्रिय हो रहा है. यह बात एक शोध में भी साबित की गई
कि खूबसूरत वादियों या किसी खास लोकेशन पर यदि लड़की को प्रपोज किया जाए तो उसके
हां कहने की संभावना ज्यादा होती है.
लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि जगह लड़की की पसंद की होनी चाहिए. मान लें आपको बीच पसंद हैं और उसे पहाड़ तो बेहतर होगा कि किसी हिल स्टेशन पर ही उसे प्रपोज करें.
29 की उम्र है शादी के लिए परफेक्ट एज, जानें क्यों...
कुछ युवा प्रपोजल के लिए ट्रैकिंग, स्कीइंग और अन्य एडवेंचरस रास्ते भी अपना रहे हैं, जिन्हें देखकर शायद आप हैरत में आ जाएं.
आपको और उनको करीब ले आएगी एक चुटकी हींग, जानें कैसे
एक अध्ययन के मुताबिक नवंबर से फरवरी में वेलेंटाइन डे के बीच सबसे ज्यादा लोग शादी के लिए प्रपोज करते हैं.
मेधा चावला