सोते समय प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली

यूपी के गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात घर की छत पर सो रहे एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घायल प्रॉपर्टी डीलर को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
रंजिश के चलते हुई वारदात रंजिश के चलते हुई वारदात

मुकेश कुमार / BHASHA

  • गाजियाबाद,
  • 22 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

यूपी के गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात घर की छत पर सो रहे एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घायल प्रॉपर्टी डीलर को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मुकेश चौधरी (45) नामक प्रॉपर्टी डीलर मंगलवार की रात अपने घर की छत पर सोया हुआ था. तभी कुछ लोगों ने उसके पेट में गोली मार दी और फरार हो गए. वारदात के बाद आनन-फानन में लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

जांच अधिकारी सुभास गौतम ने बताया कि इस घटना के संबंध में मुकेश के बेटे विशाल ने अबूपुर गांव के ही रहने वाले गुडडू पंडित, राजकुमार और धीरज को नामजद कराते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. तीनों नामजद आरोपियों की तलाश की जा रही है. जांच के दौरान यह बात प्रकाश में आई है कि रंजिश के चलते यह वारदात हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement