मौत के बाद 3 जिंदगियां दे गया उभरता क्रिकेटर

उभरते क्रिकेटर अभिषेक ठाकुर की हाल ही में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मौत के बाद भी अभिषेक तीन लोगों की जिंदगीमें खुशियां बिखेर गए.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

उभरते क्रिकेटर अभिषेक ठाकुर की हाल ही में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. मौत के बाद भी अभिषेक तीन लोगों की जिंदगी में खुशियां बिखेर गए. अभिषेक ने अपनी दोनों किडनी और लीवर को मरने से पहले डोनेट कर दिया था. अभिषेक के अंगों को जिन तीन लोगों को दान किया गया है, उन तीनों की सेहत अंगों के ट्रांसप्लांट के बाद बेहतर है.

Advertisement

अभिषेक के परिवार ने बताया कि अभिषेक शुरुआत से ही दयालु और लोगों के बारे में सोचने वाले स्वभाव का था. जिन लोगों को अभिषेक ने अंग दान किए हैं, उनकी सेहत सही है ये जानकर हमें खुशी है. अभिषेक बी-कॉम का छात्र था. अभिषेक अपने बेहतरीन खेल की वजह से बीसीसीआई की नजर में थे, लेकिन हाल ही में पुणे-बेंगलुरु हाईवे में हुए सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी.

पिछले साल एक दिसंबर को हुए हादसे में अभिषेक की गंभीर ब्रेन इंजरी की वजह से मौत हो गई थी. अभिषेक के पिता ने बताया कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वेंटिलेटर पर रखने के दौरान अभिषेक सांसे तो लेने लगा था लेकिन डॉक्टरों ने उसका ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. डॉक्टरों ने बताया कि अभिषेक के बचने के चांसेस नहीं थे, जिसके बाद हमने उसके अंगों को दान करने का फैसला लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement