मुंबई के एक व्यक्ति के पास 14 मंजिला मकान फिर भी नहीं करता चैरिटी: सत्यपाल मलिक

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने इशारों इशारों में देश के बड़े उद्योगपतियों पर तंज कसते हुए उन्हें आइना दिखाने का प्रयास किया कि कैसे दुनिया भर के सफल व्यक्ति चैरिटी करते हैं.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फाइल फोटो-पीटीआई) जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (फाइल फोटो-पीटीआई)

विवेक पाठक

  • जम्मू,
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

अपने बयानो को लेकर चर्चा में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कहना है कि हमारे समाज में चैरिटी की भावना मौजूद नहीं है. मुंबई में एक व्यक्ति का 14 मंजिला मकान है लेकिन यह पूछने पर कि क्या वो दान करता है तो वो मना कर देता है.

दिव्यांग अंतरराष्ट्रीय दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिव्यांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना की शुरूआत करते हुए जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि हमारे समाज के साथ समस्या ये है कि यहां परोपकार की भावना नहीं है. दुनिया भर के सफल लोग अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा समाज के कल्याण के लिए दान करते हैं. लेकिन हमारे यहां, मुंबई में एक व्यक्ति है जिसके पास 14 मंजिला मकान है, लेकिन यह पूछने पर कि क्या वो दान करता है तो वो मना कर देता है.

Advertisement

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक महत्वपूर्ण पहल में दिव्यांग छात्रों के सशक्तिकरण के लिए जम्मू कश्मीर सरकार की छात्रवृत्ति योजना शुरू करने की घोषणा की. इसके तहत 1 लाख रुपये की छात्रवृत्ति हर वर्ष एक मेधावी दिव्यांग छात्र व छात्रा को प्रदान की जाएगी.  

इससे पहले एक इंजीनियरिंग कॉलेज के कार्यक्रम में राज्यपाल सत्यपाल मलिक के उस बयान पर विवाद हो गया था जिसमें उन्होंने विधानसभा भंग करने के अपने फैसले पर बोलते हुए कहा था कि अगर उन्होंने अपने हाल के फैसले के लिए दिल्ली से पूछा होता तो उन्हें दो विधायकों वाली सज्जाद लोन की पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार बनवानी पड़ती और इतिहास में उन्हें एक 'बेईमान आदमी' के रूप में याद किया जाता. ग्वालियर के आईटीएम विश्वविद्यालयमें एक कार्यक्रम में मलिक ने कहा था कि दिल्ली की तरफ देखता तो मुझे लोन की सरकार बनवानी पड़ती और मैं इतिहास में एक बेईमान इंसान के तौर पर जाना जाता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement