सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम को लिखा खत, कहा- रघुराम राजन की मनी लॉन्ड्रिंग केस में SIT जांच हो

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर रघुराम राजन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच करवाने की मांग की है.

Advertisement

सबा नाज़ / गौरव सावंत

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर रघुराम राजन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में SIT जांच करवाने की मांग की है.

स्वामी ने रघुराम राजन पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजन के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई के अंतर्गत बनाई गई एसआईटी से जांच करवाई जानी चाहिए.

Advertisement

'लाइसेंस देने में हुई धांधली'
स्वामी ने आरोप लगाया है कि आरबीआई ने स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) को लाइसेंस देने में धांधली की है. स्वामी का कहना है कि जिन स्मॉल फाइनेंस बैंकों को लाइसेंस दिए गए वह विदेश द्वारा नियंत्रित किए जाते हैं.

'स्वामी ने पी चिंदबरम पर किया वार'
सवामी ने एक तीर से दो निशाने लगाते हुए इस मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को भी घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आरबीआई के इस फैसले से उन लोगों को फायदा हुआ है जो पी चिदंबरम के करीबी माने जाते हैं.

सेवा में गड़बड़ी का आरोप
राज्यसभा सांसद ने पीएम को लिखे पत्र में बताया है कि छोटे उद्यमियों को लाभ पहुंचाने की नीयत से शुरू की गई इस सेवा में गड़बड़ी की जा रही है. उन्होंने दावा किया है कि जिन बैंकों को लाइसेंस दिया गया है उनमें से आधे से ज्यादा तय शर्तों को पूरा नहीं करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement