फादर्स डे के मौके पर सभी स्टार्स ने अपने पिता को याद किया. किसी ने अपने पिता को कविता लिखकर ट्रिब्यूट दिया तो किसी ने कोई पुरानी थ्रोबैक फोटोज शेयर कीं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने पिता का बहुत सम्मान करती हैं. वे कई खास मौकों पर पिता संग अपनी फोटोज शेयर कर चुकी हैं. हाल ही में प्रियंका ने फादर्स डे के मौके पर अपने पापा और अपने ससुर की बहुत रेयर फोटोज शेयर की है. मजे की बात ये हा कि दोनों फोटोज में एक समानता भी है.
दरअसल प्रियंका चोपड़ा द्वारा शेयर की गई फोटोज में में जहां एक तरफ उनके पिता आशोक चोपड़ा स्टेज पर गाना गाते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके ससुर पॉल केविन जोनस सीनियर, भी बैंड के साथ परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. इन दोनों फोटोज को शेयर करने के साथ ही प्रियंका ने लिखा- शायद ये हमें अपने-अपने पापा से ही मिला है. प्रियंका कहना चाह रही हैं कि जो भी टैलेंट उन्हें मिला है वो उन्हें उनके पिता से ही मिला है.
अनुपम खेर ने कुर्सी के सहारे ऐसे किया योग, दिया फैंस को ये मैसेज
कई प्रोजेक्ट्स का हैं हिस्सा
प्रियंका चोपड़ा इस समय निक जोनस के साथ हैं और दोनों की खास बॉन्डिंग लॉकडाउन में देखने को मिली. हाल ही में प्रियंका ने अपनी मां के जन्मदिन पर उन्हें विश किया. वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने स्काई इज पिंक फिल्म से अपना बॉलीवुड कमबैक किया. फिल्म में उनके अपोजिट फरहान अख्तर थे और अहम रोल में जायरा वसीम भी थीं. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म बड़ा कमाल नहीं कर सकी.
एक्ट्रेस अब हॉलीवुड फिल्मों में भी काफी सक्रिय हैं. उनके पास वी कैन बी हीरोज और मैट्रिक्स 4 जैसी फिल्में हैं.
aajtak.in