मीटू पर प्रियंका चोपड़ा- 'आज महिलाएं साथ, हमें चुप कराने का साहस नहीं'

न्यूयॉर्क में एक वीमेन समिट में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, आज जब हम महिलाएं एक दूसरे का साथ दे रहीं हैं, तो ऐसे में लोगों के पास हमें चुप कराने का साहस नहीं है.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने महिलाओं को लेकर कहा, "कभी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न एक आदर्श बन गया था, मगर अब एक महिला का दूसरी महिला के प्रति सहयोग ने महिलाओं को सशक्त बनाया है." न्यूयॉर्क में 10वें "वीमेन इन द वर्ल्ड समिट" में प्रियंका ने मीटू अभियान समेत तमाम मुद्दों पर बात की.

प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "आज जब हम महिलाएं एक दूसरे का साथ दे रहीं हैं, तो ऐसे में लोगों के पास हमें चुप कराने का साहस नहीं है." प्रियंका की शादी पिछले साल अमेरिकन सिंगर निक जोनस से हुई थी. शादी के बाद से ही, अखबार हो या सोशल मीडिया हर रोज किसी न किसी वजह से दोनों सुर्ख‍ियों में बने रहते हैं.

Advertisement

हाल ही में दोनों के तलाक को लेकर अफवाह भी उड़ी थी, जिसे दोनों के रोमांटिक डिनर डेट ने सरासर झूठ ठहरा दिया. बहरहाल, दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और एक दूसरे को पूरा सहयोग देते नजर आ रहे हैं. 

प्रियंका ने कहा, मीटू अभियान के जरिए महिलाएं खुलकर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न और दुराचार की घटनाओं पर बोलने में सक्षम हुईं. सोशल मीडिया के जरिए फैले इस अभियान में हर एक महिला एक दूसरे के साथ खड़ी हुई, जिसने एक दूसरे को अपने साथ हुए हादसों को लोगों के सामने लाने की हिम्मत दी. इस अभि‍यान ने अलग-अलग क्षेत्र के लोगों के अलावा बॉलीवुड को भी नहीं छोड़ा. कई फिल्म निर्माता-निर्देशक और अभिनेता जैसे साजिद खान, विकास बहल, राजकुमार हिरानी, अनु मलिक, आलोकनाथ सहित नाना पाटेकर पर अव्यवहारिक बर्ताव के आरोप लगे.

Advertisement

बताते चलें कि पिछले साल एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू में अभिनेता नाना पाटेकर पर फिल्म "हॉर्न ओके प्लीज" के दौरान गलत तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगाया था. इस इंटरव्यू के बाद कई लोग तनुश्री के समर्थन में आए थे. तनुश्री दत्ता के बाद कई महिलाओं ने अपनी आपबीती साझा की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement