प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर, दिखीं सिर्फ 3 सेकंड के लिए

शादी की तैयारियों के बीच प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा

मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों निक जोनस के साथ शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक तरफ जहां उनकी शादी की डेट पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है, तो वहीं प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म Isn't It Romantic का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

ट्रेलर में प्रियंका काफी शानदार लग रही हैं. लेकिन प्रियंका के फैन्स ट्रेलर देखकर निराश हो सकते हैं, क्योंकि ढाई मिनट के ट्रेलर में प्रियंका सिर्फ 3 सेकंड के लिए दिखी हैं. निर्माताओं के इस रवैये से प्रियंका के फैन्स नाराज हो सकते हैं. दीपिका पादुकोण भी जब हॉलीवुड फिल्म xXx: Return of Xander Cage के ट्रेलर में बहुत कम समय के लिए नजर आई थीं, जब उनका भी मजाक बना था.

Advertisement

बता दें कि प्रियंका फिल्म में एक योग इंस्ट्रक्टर की भूमिका में नजर आएंगी. ये रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म की कहानी एक ओवरवेट लड़की है, जिसे अपने वज़न की वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

फिल्म अगले साल वेलेंटाइन डे पर रिलीज़ हो रही है. फ़िल्म में लियाम हेम्सवर्थ, रिबेल विल्सन और एडम डिवाइन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

प्रियंका की ये तीसरी हॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले प्रियंका 'बेवॉच' और 'अ किड लाइक जैक' में ड्वेन जॉनसन के साथ नजर आई थीं. प्रियंका के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत अमेरिकन टीवी सीरीज़ 'क्वांटिको' से हुई थी.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने शादी की तैयारियां शुरू कर दी हैं. हाल ही में प्रियंका ने ब्राइडल शावर पार्टी सेलिब्रेट की. खबर है कि प्रियंका और निक का शादी समारोह 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक जोधपुर में होगा. बताया गया है कि प्रियंका जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में सात फेरे लेंगे. वेड‍िंग इंविटेशन नवंबर के मध्य में भेजे जाएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement