DU चुनाव में पोस्‍टर गर्ल बनीं प्रियंका चोपड़ा

डूसू का दंगल जीतने के लिए इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी की दीवारों पर बॉलीवुड स्‍टार्स के पोस्‍टर भी देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव प्रचार फिल्मी सितारों के सहारे है दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव प्रचार फिल्मी सितारों के सहारे है

रोशनी ठोकने

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

दिल्ली यूनिवर्सिटी में चुनाव का मौसम है, ऐसे में हर छात्र संघ हर तरह के हथकंडे अपनाकर चुनाव में अपना परचम फहराना चाहता है. ताजा मामला ये है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की दीवारों और यूनीपोल्स पर फ़िल्म अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के पोस्टर्स लगे हैं. प्रियंका चोपड़ा के पोस्टर के साथ बैलेट नम्बर 4 भी लिखा है. जाहिर है इन्हीं बैलेट नम्बरों के सहारे डूसू चुनाव में मतदान होता है.

Advertisement

भगवे रंग में रंगे इन पोस्टर्स को छात्र संघ आइसा ने एबीवीपी से जुड़ा हुआ पाया. डूसू चुनाव में आइसा अध्यक्ष पद उम्मीदवार कंवलप्रीत कौर ने कहा कि एक बड़ी फ़िल्म एक्ट्रेस के चेहरे को चुनावी पोस्टर्स में बिना उनकी सहमति के इस्तेमाल करना शर्मनाक और गैरकानूनी है. कंवलप्रीत कौर ने कहा कि चुनावी प्रचार में एबीवीपी का ये हथकंडा दर्शाता है कि उनके पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए ये इस तरह कि ट्रिक्स अपना रहे हैं.

गौरतलब है कि एबीवीपी कि तरफ से वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए प्रियंका चावरी चुनाव लड़ रही हैं और उनका बैलेट नम्बर भी 4 ही है. हालांकि एबीवीपी ने अपनी तरफ से ऐसे किसी भी पोस्टर्स को लगाये जाने से मना किया है.

NSUI के मैनिफेस्टो लाॅन्च पर मौजूद रहीं महिमा चौधरी
दिल्ली छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर NSUI ने अपना मैनिफेस्टो लाॅन्च कर दिया है. महिला सुरक्षा, हॉस्टल और करप्शन फ्री डीयू जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ने वाली एनएसयूआई का दावा है कि इस बार डूसू की चारों सीटों पर एनएसयूआई काबिज होगी. मैनिफेस्टो लाॅन्च के दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी मौजूद थे.

Advertisement

वैसे इस बार एनएसयूआई ने एक नहीं बल्कि तीन घोषणापत्र जारी किए हैं......

रिपोर्ट: मणिदीप शर्मा, रोशनी ठोकने

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement