विदेश में हिंदुस्तान का डंका बजाने के बाद स्वदेश लौटे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट आए हैं. सुबह के करीब साढे सात बजे प्रधानमंत्री का प्लेन दिल्ली पहुंचा. एयर इंडिया वन के विमान से प्रधानमंत्री मोदी फिजी की राजधानी सूवा से दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर बीजेपी के सांसद और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद थे.

Advertisement
PM मोदी का स्वागत करने पहुंचे बीजेपी के कई नेता PM मोदी का स्वागत करने पहुंचे बीजेपी के कई नेता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वदेश लौट आए हैं. सुबह के करीब साढे सात बजे प्रधानमंत्री का प्लेन दिल्ली पहुंचा. एयर इंडिया वन के विमान से प्रधानमंत्री मोदी फिजी की राजधानी सूवा से दिल्ली पहुंचे. एयरपोर्ट पर बीजेपी के सांसद और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद थे.

काले कुर्ते में जब प्रधानमंत्री के कदम स्वदेशी धरती पर पड़े तो सहयोगियों ने एक-एक कर उन्हें माला पहनाया. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी एयरपोर्ट पहुंची थीं. मोदी ने थोड़ी देर उनसे बातें की और उनका हाल चाल पूछा. प्रधानमंत्री 10 दिनों बाद भारत लौटे थे लिहाजा एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं का बड़ा हुजूम भी मौजूद था.

देश से लेकर दुनिया तक में मोदी को लेकर दीवानगी बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री ने दस दिनों में म्यामांर ,ऑस्ट्रेलिया और फिजी का दौरा किया. इस दौरान कई अहम समझौते पर हस्ताक्षर हुए. और जब भारत लौटे तो कार्यकर्ताओं और नेताओं की दीवानगी देखने लायक थी. हर कोई मोदी की एक झलक पाने को बेताब था. मोदी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं किया. सुरक्षा घेरा को किनारे कर समर्थकों के बीच पहुंच गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement