हर रोज गांधी जयंती मनाने के संदेश वाले निबंध को PM ने सराहा

'स्वच्छ भारत' विषय पर लिखे निबंध में रविशा ने कहा, 'इसे गांधी जयंती पर महज झाड़ू उठाने से कहीं ज्यादा की जरूरत है, इसके बजाय हम किसी अन्य तकनीक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं'.

Advertisement
Narendra Modi Narendra Modi

IANS

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

स्वच्छ भारत विषय पर लिखे निबंध के लिए पुरस्कार जीतने वाली गोवा की एक नौवीं कक्षा की छात्रा चाहती है कि गांधी जयंती सिर्फ दो अक्टूबर को ही नहीं, बल्कि हर रोज मनाई जानी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा भी उसके निबंध को सराहा गया है.

DHSE Kerala Exam 2017: 27 सितंबर को आएंगे प्‍लस वन इंप्रूवमेंट के नतीजे, रहें तैयार

Advertisement

मोदी ने दक्षिण गोवा के मडगांव में स्थित फातिमा कान्वेंट हाई स्कूल की छात्रा रविशा कुडचाडकर को ट्वीट कर बधाई दी. जबकि पर्रिकर ने भी सोमवार को छात्रा को ट्वीट कर बधाई दी.

'स्वच्छ भारत' विषय पर लिखे निबंध में रविशा ने कहा, 'इसे गांधी जयंती पर महज झाड़ू उठाने से कहीं ज्यादा की जरूरत है, इसके बजाय हम किसी अन्य तकनीक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं'. यह निबंध प्रतियोगिता छात्रों की पहल के तौर पर आयोजित की गई थी.

इस युवक ने बच्चों को रोबॉटिक्स पढ़ाने की खातिर छोड़ दी लाखों की नौकरी, लिया कर्ज

निबंध में अंत में कहा गया, 'सिर्फ दो अक्टूबर नहीं, बल्कि हर रोज गांधी जयंती मनाई जानी चाहिए. मोदी ने इस पर ट्वीट किया, 'अपने पुरस्कार विजेता निबंध में गोवा की रविशा ने इस बारे में लिखा कि स्वच्छ भारत के लिए क्या किया जाना चाहिए. मैं उनके काम के लिए उनकी सराहना करता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement