प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति ओबामा को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करके अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को जन्मदिन की बधाई दी.

Advertisement
नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा नरेंद्र मोदी और बराक ओबामा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ट्वीट करके अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को जन्मदिन की बधाई दी.

मोदी ने किया ओबामा के लिए ट्वीट
मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के जन्मदिन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक ट्वीट में लिखा कि प्रिय अमेरिका के राष्ट्रपति जन्मदिन की बधाई हो, साल जबर्दस्त रहे, मैं आपकी दीर्घायु की कामना करता हूं, ईश्वर करे आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहे.

Advertisement

चार अगस्त ओबामा का जन्मदिन
बराक ओबामा का जन्म चार अगस्त, 1961 को हवाई के होनोलूलू में हुआ था उनका शुरुआती जीवन अमेरिका के हवाई प्रांत में ही बीता, ओबामा अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति हैं, वह इस पद को संभालने वाले अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति हैं उन्होंने 2007 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना प्रचार अभियान शुरू किया था और 20 जनवरी, 2009 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी, विश्व शांति में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें 2009 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला था.

इनपुट-IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement