हटाए गए अरुणाचल के गवर्नर राजखोवा, मेघालय के राज्‍यपाल को सौंपा गया प्रभार

अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर जेपी राजखोवा को सोमवार देर शाम पद से हटा दिया गया. गवर्नर को पद से हटाने के आदेश राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिए.

Advertisement
राज्यपाल पद से हटाए गए जे.पी. राजखोवा राज्यपाल पद से हटाए गए जे.पी. राजखोवा

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर जेपी राजखोवा को सोमवार देर शाम पद से हटा दिया गया. गवर्नर को पद से हटाने के आदेश राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिए.

राष्‍ट्रपति कार्यालय ने देर शाम इस खबर की पुष्टि की. राष्‍ट्रपति कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मेघालय के राज्‍यपाल को अरुणाचल प्रदेश का अतिरिक्‍त कार्यभार सौंपा गया है. गौरतलब है कि अरुणाचल के गवर्नर से केंद्र ने इस्‍तीफा मांगा था, पर उन्‍होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.

Advertisement

कुछ रिपोर्टों की मानें तो राजखोवा ने कहा था कि केंद्र सरकार ने उनसे 31 अगस्‍त तक इस्‍तीफा देने का दबाव बना रही थी. केंद्र सरकार ने उनसे कहा था कि इस्तीफा देते वक्त अपने पत्र में स्वास्थ्य कारणों का जिक्र करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement