अरुणाचल प्रदेश के गवर्नर जेपी राजखोवा को सोमवार देर शाम पद से हटा दिया गया. गवर्नर को पद से हटाने के आदेश राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिए.
राष्ट्रपति कार्यालय ने देर शाम इस खबर की पुष्टि की. राष्ट्रपति कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मेघालय के राज्यपाल को अरुणाचल प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. गौरतलब है कि अरुणाचल के गवर्नर से केंद्र ने इस्तीफा मांगा था, पर उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.
कुछ रिपोर्टों की मानें तो राजखोवा ने कहा था कि केंद्र सरकार ने उनसे 31 अगस्त तक इस्तीफा देने का दबाव बना रही थी. केंद्र सरकार ने उनसे कहा था कि इस्तीफा देते वक्त अपने पत्र में स्वास्थ्य कारणों का जिक्र करें.
मोनिका शर्मा