राष्ट्रपति ने IISc बंगलुरू और IIT दिल्‍ली को दी बधाई

दुनिया के 200 सर्वाधिक प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों में जगह बनाने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को भारतीय विज्ञान संस्थान-बंगलुरू  और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली को बधाई दी.

Advertisement
President Pranab Mukherjee President Pranab Mukherjee

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

दुनिया के 200 सर्वाधिक प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थानों में जगह बनाने पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को भारतीय विज्ञान संस्थान-बंगलुरू और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली को बधाई दी. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इन दोनों संस्थानों को जगह मिली है.

राष्ट्रपति ने आईआईएससी-बी के निदेशक अनुराग कुमार और आईआईटी-डी के निदेशक क्षितिज गुप्ता को अलग-अलग भेजे संदेश में कहा, 'मुझे खुशी है कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2015-16 में आईआईएससी बंगलुरू और आईआईटी दिल्ली को 147वां और 179वां स्थान हासिल हुआ है. इस शानदार उपलब्धि के लिए मेरी बधाई स्वीकार करें.'

Advertisement

मुखर्जी ने एक बयान में कहा, 'भारत के पास बेहतरीन और जन्मजात प्रतिभा है. इसके संस्थानों के पास सर्वश्रेष्ठ होने का सामर्थ्‍य है बशर्ते वे गुणवत्ता को उन्नत करने का काम अपने हाथ में लें.'

राष्ट्रपति ने कहा, 'उच्च वरीयता न केवल शैक्षिक समुदाय को हौसला देती है बल्कि इससे विकास और छात्रों की नौकरी की संभावनाओं को नया आयाम मिल जाता है.'

मुखर्जी ने कहा, 'इसकी वजह से गुणवत्ता को निरंतर बढ़ाते रहने का एक मानदंड मिल जाता है. मुझे उम्मीद है कि आप, अपनी फैकल्टी और स्टाफ के साथ हमारे शैक्षिक संस्थानों को विश्व में अगुआ बनाने के लिए काम करते रहेंगे.'

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement