क्या फेल हो रही है रेलवे की प्रीमियम तत्काल टिकट योजना?

कई ट्रेनों में तत्काल बुकिंग की प्रीमियम टिकटों के खरीदार नहीं हैं. नतीजतन इनकी सीटें खाली जा रही है. मुंबई के एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.

Advertisement
Tatkal Premium seats Tatkal Premium seats

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

कई ट्रेनों में तत्काल बुकिंग की प्रीमियम टिकटों के खरीदार नहीं हैं. नतीजतन इनकी सीटें खाली जा रही है. मुंबई के एक अंग्रेजी अखबार ने यह खबर दी है.

अखबार के मुताबिक मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की तत्काल प्रीमियम की कई सीटें हर रोज खाली जा रही हैं. गुरुवार को अगस्त क्रांति एक्सप्रेस के टू टायर एसी की 28 प्रतिशत सीटें और थ्री टायर की 66 प्रतिशत सीटें खाली गईं.

Advertisement

हैरानी की बात यह है कि अगल हफ्ते दीवाली है और लोग इस समय अपने घर जाना चाहते हैं. दीवाली के बाद तो इन सीटों को कोई लेने वाला नहीं रहेगा. पश्चिम रेल के आंकड़ों के मुताबिक लगभग सभी ट्रेनों की तत्काल प्रीमियम सीटें खाली जा रही हैं.

लेकिन रेल अधिकारी यह मानने को तैयार नहीं है कि तत्काल प्रीमियम योजना विफल हो गई है. उनका कहना है कि यह उनके लिए लाभदायक है जो अंतिम समय में यात्रा करना चाहते हैं. वे यह भी कह रहे हैं कि ये टिकटें हवाई जहाज की टिकटों से सस्ती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement