सलमान खान ने कहा ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत हैं सोनम

यूं तो सलमान खान की लाइफ में कई खूबसूरत बालाओं ने एंट्री की है लेकिन शायद आप उनकी लेडी लव लिस्ट में ऐश्वर्या राय को ही सबसे खूबसूरत मानते हों. हालांकि सलमान ऐश्वर्या की बजाय किसी और को सुंदर मानते हैं. हाल ही में सलमान खान ने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय से खूबसूरत सोनम कपूर को बताया है.

Advertisement
सोनम कपूर और सलमान खान सोनम कपूर और सलमान खान

पूजा बजाज

  • ,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

यूं तो सलमान खान की लाइफ में कई खूबसूरत बालाओं ने एंट्री की है लेकिन शायद आप उनकी लेडी लव लिस्ट में ऐश्वर्या राय को ही सबसे खूबसूरत मानते हों. हालांकि सलमान ऐश्वर्या की बजाय किसी और को सुंदर मानते हैं. हाल ही में सलमान खान ने एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय से खूबसूरत सोनम कपूर को बताया है.

दिल्ली में अपनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के प्रमोशन के लिए सलमान खान संग सोनम कपूर से मीडिया ने जब यह सवाल किया कि उनकी तुलना अब 'बजरंगी भाईजान' के साथ पहले काम कर चुकीं दिग्गज एक्ट्रेस जैसे माधुरी दीक्ष‍ित और ऐश्वर्या राय से की जारी है इस पर आप क्या कहना चाहेंगी? सोनम ने कहा, वे सब बेहतरीन अदाकारा  हैं मेरी उनके साथ तुलना करना गलत होगा. मैं ऐश्वर्या की खूबसूरती और माधुरी दीक्ष‍ित जैसे टैलेंट के करीब भी नहीं हूं. इसलिए इन अदाकाराओं से मेरी तुलना गलत है. क्योंकि मैं अनिल कपूर की बेटी हूं तो मेरी तुलना कई एक्ट्रेसेस से शुरुआत से की जा रही है लेकिन यह बात मुझे बिलकुल हताश नहीं करती बल्कि यह मुझे और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है.

Advertisement

जैसे ही सोनम अपना जवाब दे रहीं थीं तभी सलमान  उनके जवाब के बीच में आए और सोनम को उन्होंने ऐश्वर्या राय से ज्यादा खूबसूरत कह डाला. सलमान खान ने सोनम की तारीफ करते हुए कहा, 'मेरे ख्याल से सोनम भी उतनी ही टैलेंटेड और उतनी ही खूबसूरत हैं बल्कि उनसे भी कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं जितनी की ये एक्ट्रेसेस' सलमान खान ने आगे कहा, 'मैं सोनम की खूबसूरती से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं. इनके कपड़ों पर तो ध्यान जाता ही नहीं था बस चेहरे पर ही रहता था'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement