प्रीति जिंटा ने एक व्‍यक्ति को थिएटर से बाहर निकाला, ट्विटर पर विरोध

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर बड़बोलापन भारी पड़ गया. मंगलवार 7 अक्‍टूबर को प्रीति के खिलाफ ट्विटर पर जमकर ट्वीट हुए. दरअसल प्रीति जिंटा ने एक ट्वीट किया था कि राष्‍ट्रगान के समय एक व्‍यक्‍ति खड़ा नहीं हो रहा था, इस वजह से उन्‍होंने उसे थिएटर से बाहर निकाल दिया.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस प्रीति जिंटा को सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर बड़बोलापन भारी पड़ गया. मंगलवार 7 अक्‍टूबर को प्रीति के खिलाफ ट्विटर पर जमकर ट्वीट हुए. दरअसल प्रीति जिंटा ने एक ट्वीट किया था कि राष्‍ट्रगान के समय एक व्‍यक्‍ति खड़ा नहीं हो रहा था, इस वजह से उन्‍होंने उसे थिएटर से बाहर निकाल दिया. एक्‍ट्रेस के ट्वीट के बाद लोगों ने उन्‍हें आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया.

Advertisement

प्रीति जिंटा इन दिनों फिल्‍मों में कभी-कभार ही दिखती हैं. आखिरी बार उन्‍हें फिल्‍म ‘इश्‍क इन पैरिस’ में देखा गया था. उन्‍होंने मंगलवार को ट्वीट किया #bangbang बी4 बैंग बैंग! क्‍या आप विश्‍वास करेंगे कि राष्‍ट्रगान के समय एक लड़के ने खड़े होने से मना कर दिया. मैंने उसे थिएटर से बाहर कर दिया. नाउ मूवी टाइम. वैसे तो प्रीति जिंटा अपने देशप्रेम का परिचय दे रही थीं, लेकिन लोगों ने उन्‍हें ही कानून और लोकतंत्र की दुहाई देते हुए खूब लताड़ा.

प्रीति को उम्‍मीद होगी कि इस तरह का काम करने के बाद उन्‍हें तारीफ सुनने को मिलेगी, लेकिन उन्‍हें ट्विटर पर तारीफ से ज्‍यादा लताड़ खानी पड़ी. साफ है कि लोग प्रीति के इस तरह के व्‍यवहार से खुश नहीं हैं.

लोगों से मिली इस तरह की प्रतिक्रिया के बाद हालांकि एक दिन बाद ही उन्‍होंने अपने ट्वीट को हटा लिया. यही नहीं उन्‍होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा कि ‘दरअसल मैंने नहीं बल्‍कि थिएटर में बैठे अन्‍य लोगों ने उस व्‍यक्‍ति का विरोध किया और उसे वहां से चले जाने के लिए कहा. मैंने भी इस बात का समर्थन किया.’

Advertisement

ट्विटर पर प्रीति जिंटा को किस तरह से लताड़ा गया, ये है उसकी बानगी.

 

 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement