18 मार्च से नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. देशभर में लोग माता की उपासना की तैयारी में जुट गए हैं. हमारे बॉलीवुड सेलेब्स भी इस नवरात्र की शुरुआत पर फैन्स को बधाई देते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकीं एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर नवरात्र की बधाई देते हुए अपनी एक खास तस्वीर पोस्ट की है.
लिरिल गर्ल से IPL फ्रेंचाइजी तक, ऐसा रहा प्रीति जिंटा का फिल्मी सफर
प्रीति ने नवरात्र के मौके पर इंस्टाग्राम पर पहाड़ी लुक में हिमाचल प्रदेश के शिमला में स्थित हठोटी मंदिर की एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में प्रीति जिंटा को हठोटी मंदिर में सर पर स्कार्फ बांधे हुए देख जा सकता है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए प्रीति ने लिखा भी है, पहाड़ी स्वैग.
प्रीति ने कैप्शन में लिखा, 'सभी को नवरात्र की बधाई, भक्ति का प्रकाश हमारी नकारात्मकता को खत्म कर दे. हमारे निर्णय और उम्मीदों को शुद्ध कर दे. हमें प्यार, सकारात्मकता से भर दे'
IPL नीलामी के दौरान प्रीति जिंटा के साथ हुआ कुछ ऐसा, ट्विटर पर दिखा गुस्सा!
प्रीजि जिंटा का बॉलीवुड में कमबैक करने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. वह इनदिनों अपनी ट्रेवल लाइफ को काफी एंजॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रेवल डायरीज की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
पूजा बजाज