आइसोलेशन में कैसे रखें दिमाग को ठंडा, प्रीति जिंटा ने वीडियो में बताया तरीका

प्रीति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- होम आइसोलेशन में अपने दिमाग को ठंडा रखें. मां को क्लासिक चंपी देकर अच्छा लगा. क्यूंकि सर जो तेरा चकराये, या दिल डूबा जाए.

Advertisement
मां की चंपी करते हुए प्रीति मां की चंपी करते हुए प्रीति

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

कोरोना वायरस से बचने के लिए बॉलीवुड सितारे अपने-अपने अंदाज में घर पर समय बिता रहे हैं. वहीं प्रीति जिंटा घर पर अपनी मां को चंपी दे रही हैं. प्रीति ने सोशल मीडिया पर मां की चंपी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

मां को इस इस अंदाज में चंपी दे रही प्रीति

प्रीति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- होम क्वॉरेंटाइन में अपने दिमाग को ठंडा रखें. मां को क्लासिक चंपी देकर अच्छा लगा. क्यूंकि सर जो तेरा चकराये, या दिल डूबा जाए - आजा प्यारे पास हमारे , काहे घबराए ❤️ This too shall pass 🙏 #day8 #homequarantine #staysafe #oilmassage #covid19 #Staypositive #Ting.

Advertisement

वीडियो में प्रीति कह रही हैं कि ये चंपी है. इंडियन हेयर ऑयल मसाज. ये आपके बालों के लिए भी अच्छी है. वीडियो देख ये तो साफ है कि मां की चंपी करते हुए प्रीति काफी खुश हैं. मां को चंपी देते हुए प्रीति ने बूट्स, ब्लैक और स्वेटशर्ट कैरी की हुई है. वो काफी सिंपल लुक में दिख रही हैं और काफी क्यूट भी लग रही हैं.

पति की मौत के बाद उतरन फेम एक्ट्रेस ने लिखा फेयरवेल लेटर, बोलीं- जल्द मिलेंगे

Bhojpuri Superhit Song: खेसारी और आम्रपाली दुबे के इस गाने ने मचाई धूम, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बता दें कि प्रीति जिंटा ने कुछ समय पहले ऋतिक रोशन संग रीयूनियन की थी. ऋतिक ने इस रीयूनियन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इनमें प्रीति के साथ उनके पति जीन गुडइनफ भी साथ नजर आए थे.

Advertisement

ऋत‍िक रोशन ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा करते हुए लिखा था, 'इतनी शानदार रात के लिए प्रीति और जीन को थैंक्यू. लॉस एंजेलिस में तुम्हें इतना खुश देखकर बहुत अच्छा लगा. तुम्हारे आगे के दिन सुपर जादू से भरा हो.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement