रिएलिटी टीवी स्टार कोर्टनी कर्दाशियां ने तीसरी बार मां बनने से पहले एक मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया है. वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, 35 साल की कोर्टनी ने 'डुजॉर' मैग्जीन के लिए न्यूड तस्वीरें खिंचवाई हैं.
फोटोग्राफर ब्राएन बॉवेन द्वारा ली गई तस्वीरों में से एक में कोर्टनी गले में फेदर स्टॉल लपेटे और हाथों से सीने को ढंके नजर आ रही हैं, जबकि दूसरी में सफेद रंग की गीली कमीज पहने और तीसरी तस्वीर में सफेद रंग का सिल्क गाउन पहने हुए हैं..
कर्टनी ने फोटोशूट के बारे में कहा, 'मुझे अपने शरीर को लेकर कोई शर्म या झिझक नहीं है. मैंने अपनी खुशी के लिए न्यूड तस्वीरें खिंचवाईं हैं.' कोर्टनी दिसंबर के अंत मां बन सकती हैं.'
aajtak.in