साक्षी के विधायक पिता ने बयां किया दर्द, कहा- बाहर नहीं जाना चाहता

विधायक राजेश मिश्रा ने कहा कि इस घटना और अपनी बेटी की भूमिका पर वह टिप्पणी नहीं करना चाहते. पूरा परिवार अवसाद में है. इस घटना को याद करना दुःखद है. वे जानते हैं कि गौरव अरमान के अलावा दो अन्य वरिष्ठ नेता अजितेश के परिवार की सहायता कर रहे हैं.

Advertisement
भाजपा विधायक राजेश मिश्रा (फाइल फोटो) भाजपा विधायक राजेश मिश्रा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:27 AM IST

अपनी बेटी साक्षी मिश्रा के घर छोड़कर जाने और अजितेश से शादी कर लेने के बाद कई दिन तक इस मुद्दे पर चुप रहने वाले उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश मिश्रा ऊर्फ पप्पू भरतौल ने राजनीतिक विरोधियों पर साजिश का आरोप लगाया है. गुरुवार को समाचार एजेंसी IANS से बात करते हुए भरतौल ने कहा कि इस घटना की आड़ में नेताओं, अधिकारियों की एक लॉबी ने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की. ऐसा मेरा राजनीतिक करियर खत्म करने की सोच के साथ किया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि विरोधियों ने आग में घी डालने का काम किया. अजितेश को मेरे परिवार के खिलाफ बोलने के लिए उकसाया, छवि खराब करने की कोशिश की गई. इससे मेरी भावनाएं आहत हुई हैं. मिश्रा ने कहा कि विधायक के नाते मुझे विधानसभा के चालू सत्र में सहभागिता करनी चाहिए थी, लेकिन मैं कहीं बाहर नहीं जाना चाहता.

बेटी पर नहीं करना चाहता टिप्पणी, अवसाद में है परिवार

उन्होंने कहा कि इस घटना और अपनी बेटी की भूमिका पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. पूरा परिवार अवसाद में है. इस घटना को याद करना दुःखद है. मैं जानता हूं कि गौरव अरमान के अलावा दो अन्य वरिष्ठ नेता अजितेश के परिवार की सहायता कर रहे हैं.

छोटी बेटी सो रही थी, जब साक्षी गई थी

बेटी साक्षी द्वारा इस्तेमाल किए गए वीडियो पर भाजपा नेता ने कहा कि तीन जुलाई की शाम चार बजे दो युवक मेरे घर पहुंचे, जो गौरव के संपर्क में थे. मैं तब लखनऊ से लौट रहा था, जबकि मेरा बेटा विक्की दिल्ली के एम्स अस्पताल गया था. उन्होंने कहा कि जब साक्षी गई थी, तब मेरी छोटी बेटी सो रही थी. अगले दिन गौरव ने साक्षी और अजितेश का एक वीडियो रिकॉर्ड करने का दबाव बनाया और सोशल मीडिया पर जारी करने को कहा.

Advertisement

विधायक ने कहा कि गौरव अरमान कभी मेरा व्यावसायिक सहयोगी था. धोखा मिलने पर उससे दूरी बना ली थी. इसके बाद उसने मेरे विरोधियों से हाथ मिला लिया था. गौरव आपराधिक पृष्ठभूमि का व्यक्ति है. उन्होंने कहा, 'मैं उस ऑडियो रिकॉर्डिंग की पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार कर रहा हूं, जिसमें पता चल रहा है कि गौरव मेरी हत्या की योजना बना रहा था. यह रिकॉर्डिंग गौरव के एक पुराने साथी ने पुलिस को दी है.'

नौकरशाह की पत्नी ने बनाया वीडियो रिकॉर्ड करने का दबाव

विधायक मिश्रा ने कहा कि एक नौकरशाह की पत्नी के साथ मिलकर गौरव ने मेरी बेटी पर एक वीडियो रिकॉर्ड करने का दबाव बनाया. नौकरशाह की पत्नी ने मेरी बेटी को परिवार के खिलाफ बोलने के लिए उकसाया. उन्होंने कहा कि यह वीडियो इलाहाबाद के करीब रिकॉर्ड किया गया. मेरा सवाल है कि जब मैंने साक्षी को एक शब्द नहीं बोला तो वीडियो क्यों रिकॉर्ड किया गया और बड़े मीडिया घरानों को क्यों वितरित किया गया. विधायक ने कहा कि नौकरशाह की पत्नी की राजनीतिक महत्वाकांक्षा थी और इसलिए उसने अपना बदला निकाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement