देश में बने दो बच्चे पैदा करने का कानून: तोगड़िया

देश और दुनिया के सामने भले ही लाख परेशानियां हों, लेकिन लगता है राजनेताओं से लेकर धर्म के सिपहसलारों की चिंता के केंद्र में बच्चे पैदा करना ही है. बीजेपी नेता और सांसद के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने विवादास्पद बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि देश में दो बच्चे होने का कानून बनना चाहिए.

Advertisement

aajtak.in

  • बरेली,
  • 13 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

देश और दुनिया के सामने भले ही लाख परेशानियां हों, लेकिन लगता है राजनेताओं से लेकर धर्म के सिपहसलारों की चिंता के केंद्र में बच्चे पैदा करना ही है. बीजेपी नेता और सांसद के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने विवादास्पद बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि देश में दो बच्चे होने का कानून बनना चाहिए.

Advertisement

तोगड़िया ने वीएचपी के 50वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘अल्पसंख्यकों की आबादी लगातार बढ़ रही है, लेकिन जब भी यह मुद्दा उठाया जाता है, विवाद शुरू कर दिया जाता है. इसलिए सरकार दो बच्चे होने का कानून बनाए.’ उन्होंने दावा किया कि हिन्दुओं की संख्या बढ़ेगी और एक दिन कंधार, लाहौर और ढाका में भगवा झंडा फहराएगा. तोगड़िया ने कहा कि हिन्दुओं ने धर्मान्तरण को भोगा है और सहा है. इस दर्द को कोई और नहीं समझ पाएगा.

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा, 'हिन्दुओं को अपने अधिकारों और लगातार हो रहे अपमान के प्रति सजग होना पड़ेगा. वीएचपी नेता ने कहा कि परिषद तभी उत्सव मनाएगी जब हिन्दू समाज की भावनाओं के अनुरूप रामलला का मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हो जाएगा.'

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement