इस पूजा में अमरनाथ श्राइन बोर्ड और बाबा अमरनाथ और बूढ़ा अमनाथ यात्री न्यास के लोग मौजूद रहे. कोरोना वायरस महामारी के चलते पूजा की जगह में तब्दीली की गई है.
पहले कश्मीर के चंदनवाड़ी में पूजा होती थी. लेकिन बदले हालात के चलते इस बार जम्मू स्थित चैतन्य आश्रम में पूजा कराई गई. इस पूजा में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया गया. पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया. हवन में शामिल लोग मास्क लगाए हुए नजर आए. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से पूजा में सीईओ बिपुल पाठक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे.
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के विरोध में तीर्थ पुरोहित, सता रहा कोरोना का डर
1 जून से ही अनलॉक शुरू हो गया है. 8 जून के बाद से मंदिर खोले जाने की योजना है. मंदिरों में तरह-तरह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कोरोना के चलते भले ही लोग अपने घरों में है लेकिन मंदिर खुले तो धार्मिक स्थलों की ओर लोग जरूर रुख करेंगे.
अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी प्रकट हो चुके हैं. ऐसे में श्रद्धालु उम्मीद जता रहे हैं कि बाबा बर्फानी के दर्शनों की इजाजत जल्द दी जाएगी. हालांकि अभी तक अमरनाथ यात्रा पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
सुनील जी भट्ट