अभिनेता प्रकाश राज यहां ट्रैफिक सिग्नल पर उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी कार को एक निजी बस ने टक्कर मार दी. बाद में अभिनेता ने इस घटना में घायल लोगों के प्रति मौके पर मौजूद लोगों की उदासीनता पर आश्चर्य प्रकट किया.
हालांकि स्वयं उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची. साइबराबाद पुलिस ने कहा कि कल रात इस बस ने एक ऑटोरिक्शा में भी टक्कर मारी जिससे एक महिला एवं एक लड़की मामूली रूप से घायल हो गईं. दोनों ऑटोरिक्शा पर सवार थीं.
राज माधपुर में शूटिंग पूरी कर शिलापरामम जा रहे थे. उनकी कार लाल बत्ती पर रूकी तब पीछे से एक बस ने कार में टक्कर मार दी.
aajtak.in