पटना: प्रकाश झा को लगा झटका, जल्द बंद हो सकता है उनका मॉल

फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा को बड़ा झटका लगा है. पटना में बना उनका पीएंडएम मॉल जल्द बंद हो सकता है. बिहार सरकार ने उस जमीन का लीज रद्द कर दिया है, जहां पर झा का मॉल बना हुआ है.

Advertisement

लव रघुवंशी / रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 28 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा को बड़ा झटका लगा है. पटना में बना उनका पीएंडएम मॉल जल्द बंद हो सकता है. बिहार सरकार ने उस जमीन की लीज रद्द कर दी है, जहां पर झा का मॉल बना हुआ है.

बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बियाडा) ने 20 अप्रैल को ये आदेश दिया. पीएंडएम मॉल राज्य का पहला मल्टी सिनेप्लेक्स है, जो पांच साल पहले बना.

Advertisement

7 फरवरी, 2012 बियाडा ने आदेश दिया था कि मॉल सरकारी एजेंसी के लिए राजस्व का 10 प्रतिशत का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी है, अगर यह मॉल में एक और पक्ष को जगह उपठेके पर देता है.

बियाडा ने मांगी ज्यादा रकम
मॉल के अधिकारियों के अनुसार, आदेश जारी करने की तिथि से अभी तक की राशि 40 लाख होती है. बियाडा को ये राशि देने की कोशिश की गई, लेकिन उसने स्वीकार नहीं किया. बियाडा 2 करोड़ 14 लाख की रकम मांग रही है.

57 के खिलाफ भूमि आवंटन रद्द करने का आदेश
बिहार के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि पीएंडएम मॉल के खिलाफ लंबित भुगतान का मुद्दा करीब दो महीने पहले विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान आया था. केवल पी एंड एम मॉल को अकेले बाहर नहीं किया गया है. लगभग 57 के खिलाफ भूमि आवंटन को रद्द करने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

हाई कोर्ट जाएंगे मॉल के अधिकारी
मॉल के अधिकारी आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में जाने पर विचार कर रहे हैं. वे उद्योग विभाग के प्रधान सचिव के समक्ष अपील दायर करने की भी योजना बना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement