Movie Review: हल्की फुल्की हॉरर कॉमेडी है 'तूतक तूतक तूतिया'

प्रभुदेवा और सोनू सूद स्टारर फिल्म 'तूतक तूतक तूतिया' आज यानी 7 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म...

Advertisement
'तूतक तूतक तूतिया' में सोनू सूद, प्रभुदेवा और तमन्ना भाटिया 'तूतक तूतक तूतिया' में सोनू सूद, प्रभुदेवा और तमन्ना भाटिया

स्वाति गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

फिल्म का नाम: 'तूतक तूतक तूतिया'
डायरेक्टर: विजय
स्टार कास्ट: सोनू सूद, प्रभु देवा, तमन्ना भाटिया, मुरली शर्मा
अवधि: 2 घंटा 7 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 2 स्टार

साउथ के मशहूर डायरेक्टर विजय ने कई सारी फिल्मों को डायरेक्ट किया है लेकिन पहली बार उन्होंने एक ऐसी फिल्म का निर्देशन किया है जिसे हिंदी, तमिल और तेलुगू में एक साथ शूट किया गया है. आइए जानते हैं कैसी बनी है यह फिल्म -

Advertisement

कहानी:
फिल्म की कहानी मुम्बई में काम करने वाले एग्जिक्यूटिव कृष्ण कुमार (प्रभु देवा ) की है, जिसका एक सपना है कि वो अल्ट्रा मॉडर्न लड़की के साथ ही शादी करे लेकिन परिस्थितियों के हिसाब से उसकी शादी एक गांव की लड़की देवी (तमन्ना भाटिया) से हो जाती है. कृष्णा फिर देवी को मुम्बई ले आता है और बिना किसी को बताये उसे एक अपार्टमेंट में रखता है. लेकिन देवी के अंदर एक भूत 'रूबी' की आत्मा आ जाती है जिसके अंदर एक एक्ट्रेस बनने का ख्वाब होता है और उसके लिए भूत, देवी के शरीर की मदद लेती है. फिर कहानी में सुपर स्टार राज खन्ना (सोनू सूद) की भी एंट्री होती है, अब क्या कृष्णा, अपनी पत्नी को भूत से निजात दिला पायेगा? ये आपको थिएटर जाकर ही पता चलेगा.

Advertisement

5 पॉइंट्स में जानें कि ये फिल्म क्यों देख सकते हैं:

1. फिल्म की कहानी दिलचस्प है और काफी सरल तरीके से दिखाई गई है.

2. कॉमेडी पसंद करने वाले लोगों को फिल्म ज्यादा पसंद आएगी है क्योंकि बहुत सारे मौके हंसी से भरपूर हैं.

3. टेंशन से दूर ये कहानी हल्की फुल्की कॉमेडी है. साथ ही कॉमेडी के अलावा इसमें हॉरर एलिमेंट है जो आपको डराने के साथ-साथ हंसाता भी है.

4. फिल्म के गाने रिलीज से पहले ही सुपर हिट हैं, जो कि एक जमाने से लोगों को पता है. तूतक तूतक तूतिया और रेल गड्डी वाले गाने एक बार में ही दिल को छू जाते हैं.

5. फिल्म में प्रभु देवा के इमोशंस, तमन्ना भाटिया का एक्सप्रेशन और सोनू सूद के परफॉर्मेंस के साथ-साथ मुरली शर्मा, ईशा गुप्ता, फराह खान और एमी जैक्सन की मौजूदगी भी कहानी को दिलचस्प बनाती है.

कमजोर कड़ी:
फिल्म की कमजोर कड़ी इसका प्रोमो हो सकता है जो एक खास तरह की ऑडिएंस को ही लुभा पाने में सक्षम रहा है. साथ ही कोई बहुत बड़ी स्टार वैल्यू नहीं है, तो फिल्म की ओपनिंग भी प्रभावित हो सकती है. इंटरवल के बाद फिल्म थोड़ी धीमी हो जाती है, जो इसकी कमजोरी को दर्शाती है.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस:
यह फिल्म तीन अलग-अलग भाषाओं तमिल (देवी) तेलुगू (अभिनेत्री) और हिंदी (तूतक तूतक तूतिया ) में एक साथ शूट की गई है और अब एक साथ ही रिलीज भी की जाएगी. तीनों भाषाओं में शूटिंग को मिलाकर फिल्म का बजट लगभग 38 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. देखना ये खास होगा कि पूरे भारत में इसे रिलीज किए जाने के बाद कितना मुनाफा होगा, क्योंकि इसके सामने 'मिर्जिया' जैसी बड़ी बजट की फिल्म भी स्क्रीन के बंटवारे में अहम रोल निभाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement