दिसंबर में भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट सीरीज होगी: शहरयार खान

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन शहरयार खान ने आज तक से कहा, 'बीसीसीआई के साथ पीसीबी ने करार कर लिया है, अब फिर भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट सीरीज फिर होगी.'

Advertisement
पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन शहरयार खान पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन शहरयार खान

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन शहरयार खान ने आज तक से कहा, 'बीसीसीआई के साथ पीसीबी ने करार कर लिया है, अब भारत-पाकिस्‍तान क्रिकेट सीरीज फिर होगी.'

उन्‍होंने कहा, 'यूएई में भारत-पाकिस्‍तान सीरीज होगी. 2016 में पाकिस्‍तान की टीम भारत आएगी. दिसंबर में भारत-पाकिस्‍तान सीरीज होगी.'

खबर है कि दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैच, 5 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और 2 ट्‍वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले जाने की संभावना बन रही है. पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जो भी निर्णय लिए जाएंगे, वह काफी ध्यान में रखकर लिए जाएंगे.

Advertisement

पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान ने बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और इस बारे में बातचीत की. दोनों बोर्ड के बीच हुए करार के अनुसार भारत और पाकिस्तान को दिसंबर 2015 से छह सीरीज में 12 टेस्ट, 30 वनडे और 11 टी20 मैच खेलने हैं. हालांकि यह सभी सीरीज भारत सरकार की स्वीकृति के बाद ही हो पाएंगी.

दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच पिछली द्विपक्षीय श्रृंखला दिसंबर 2012 और जनवरी 2013 में खेली गई थी, जब पाकिस्तान ने छोटी सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था.

वर्ष 2009 में लाहौर में श्रीलंका की टीम बस पर हुए हमले के बाद से पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement