पूनम पांडे ने लगभग एक साल पहले किया अपना वो वादा निभाया है. पूनम ने अपने ट्विटर एकाउंट पर ताजा टॉपलेस तस्वीर जारी की है. गौरतलब है कि उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारत के जीतने के बाद न्यूड पोज करने की बात कही थी.
बेहाल टीम इंडिया पर पूनम पांडे ने बरसाए तीर
यही नहीं पूनम पांडे ने ट्विटर एकाउंट पर एक अनोखे काउंटडाउन की शुरुआत भी की, जिसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों से पूछा कि वे इस मॉडल को बिकनी के बिना देखना पसंद करेंगे. और पब्लिक डिमांड पर ताजा टॉपलेस तस्वीर जारी कर दी.
बढ़ते पोर्न बाजार की काली कहानी
इस तस्वीर को शेयर करते हुए पूनम पांडे ने ट्विट किया, “Finally on Public demand Sharing a pic #PoonamPandeyWithoutBikini Tweethearts!! Thanx for Loving me so Much .. Luv u all .. lot more to come in future its just a Trailor "Picture Abhi Baaki hey Mere Tweethearts"(sic).”
विवादस्पद तस्वीर जारी करने से ठीक पहले पूनम पांडे ने ट्विट किया, ' WARNING 18 & under should not try looking up the pic. that said i do not take responsibility for anyone under age #PoonamPandeyWithoutBikini(sic),” '
दरअसल पूनम पांडे ने होबार्ट वनडे में भारत की धमाकेदार जीत के बाद यह तस्वीर अपलोड की.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की खस्ता हालत पर मॉडल पूनम पांडे ने भी जमकर व्यंग्य-बाण चलाए थे.
पूनम पांडे ने ट्वीट किया था, 'ऐसा लगता है कि टीम इंडिया और टीम अन्ना, दोनों कठिनाइयों से जूझ रही है. ऐसा लगता है कि दोनों का वक्त खराब चल रहा है.'
पूनम ने कहा था, 'लगता है कि सभी खिलाडि़यों को अपनी पत्नी का पूरा सहयोग मिल रहा है. इस वजह से इस सीरीज का नाम हनीमून सीरीज होना चाहिए, न कि अग्निपथ.'
तस्वीरों से जानिए PORN की कहानी
बहरहाल, यह साफ दिख रहा है कि पूनम पांडे हर बात में मस्ती की वजह ढूंढ ही लेती हैं. शायद इस वजह से पूनम अपने प्रशंसकों को कभी निराश नहीं होने देती हैं....भले ही वह लुभाने-तरसाने वाली हॉट फोटो के जरिए ही क्यों न हो?
आजतक वेब ब्यूरो